श्री फूलेश्वर महादेव इण्टर कालेज ररूआ में कैरियर काउन्सिलिंग कार्यशाला का हुआ आयोजन
पंडित ओमप्रकाश शर्मा महाविद्यालय रूरा में 10 अक्टूबर को रोजगार मेले का होगा आयोजन

कानपुर देहात: जिला सेवायोजन कार्यालय, कानपुर देहात द्वारा समय-समय पर जनपद के शिक्षण संस्थानों में कैरियर काउन्सिलिंग कार्यशाला का आयोजन किया जाता है, जिसमें विभिन्न विषय विशेषज्ञों के माध्यम से अभ्यर्थियों को रोजगार स्वःरोजगार के अवसरो की जानकारी प्रदान की जाती है।
इसी क्रम में दिनांक 08.10.2025 को श्री फूलेश्वर महादेव इण्टर कालेज ररूआ, कानपुर देहात में कैरियर काउन्सिलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें काउन्सलर श्री राम जी, सारथी शिविर अकादमी, काकादेव कानपुर के द्वारा छात्र-छात्राओं को इंटर के बाद चयन किये जाने हेतु विभिन्न विषयों तथा उनमें उपलब्ध रोजगार के अवसरों की जानकारी प्रदान की गयी। सेवायोजन कार्यालय द्वारा भी चलाये जाने वाली योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा छात्र-छात्राओं के विभिन्न प्रश्नों का उत्तर दिया गया। इस कार्यशाला के सफल आयोजन में श्री फूलेश्वर महादेव इण्टर कालेज ररूआ, कानपुर देहात की प्रधानाचार्या मंजू देवी अन्य अध्यापक एवं कर्मचारीगण का सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के आयोजन में सेवायाजन कार्यालय कानपुर देहात के स्टाफ अनुज यादव, विनोद कुमार उपस्थित रहे।
जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय कानपुर देहात एवं पंडित ओमप्रकाश शर्मा महाविद्यालय रूरा, कानपुर देहात सयुक्त तत्वाधान में पुरुष / महिला बेरोजगारों के लिए दिनॉक 10/10/2025, स्थान पंडित ओमप्रकाश शर्मा महाविद्यालय रूरा, कानपुर देहात में प्रातः 10:30 बजे से निःशुल्क रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा, जिसमें निजी क्षेत्र की कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।
इस रोजगार मेले में आई०टी०आई०, नान आई०टी०आई० डिप्लोमा, स्नातक उर्तीण अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। इस हेतु अभ्यर्थी अपने शैक्षिक प्रमाण-पत्र तथा बायोडटा की छाया प्रति ले आयेगें। सेवायोजन विभाग द्वारा विकसित नवीन पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर जॉब सीकर पंजीयन की व्यवस्था है। जनपद के अन्य अभ्यर्थी “जॉब सीकर” में अपना पंजीयन कराकर सेवायोजन विभाग की कॅरियर काउन्सिलिंग, रोजगार मेला, कॅम्पस प्लेसमेन्ट आदि सेवाओं का लाभ उठा सकते है।
ये भी पढ़े- पुरानी पेंशन बहाली को लेकर “अटेवियन” ने भरी हुंकार, सरकार सुनने को नहीं तैयार
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.