स्वदेशी मेले का आयोजन कल से, बस स्टैण्ड, पुखरायां में तैयरियों जोरों पर
09-18 अक्टूबर 2025 तक स्वदेशी मेले का आयोजन बस स्टैण्ड, पुखरायां में किया जा रहा है।

कानपुर देहात: आयुक्त एवं निदेशक उद्योग उ०प्र० व्यापार प्रोत्साहन प्राधिकरण उ०प्र० कानपुर के क्रम में मुख्यमंत्री योगी द्वारा दिनांक 25 से 29 सितंबर 2025 तक इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट लिमिटेड ग्रेटर नोएडा में आयोजित यू०पी० इंटरनेशल ट्रेड शो 2025 की भांति दिनांक 09 से 18 अक्टूबर 2025 के मध्य, प्रदेश में प्रत्येक जनपद में यू०पी० इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 स्वदेशी मेला आयोजित किए जाने के निर्देश प्रदान किए गए है, जिससे कि हस्तशिल्पियों कारीगरों / उद्यमियों द्वारा स्थानीय स्तर पर उत्पादित किए जा रहे उत्पादों का विपणन एंव दीपावली महापर्व के अवसर पर आम जनमानस को स्वदेशी वस्तुओं की खरीददारी का अवसर प्राप्त हो सके।
उक्त स्वदेशी मेले मे उद्योग विभाग, खादी एंव ग्रामोद्योग बोर्ड, माटी काला बोर्ड, हथकरघा एंव वस्त्रोद्योग विभाग, रेशम विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन, सी०एम० युवा, ओ०डी०ओ०पी०, विश्वकर्मा श्रम सम्मान, पी०एम०ई०जी०पी०, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना आदि के लाभार्थियों, वित्त पोषित इकाईयों, स्वयं सहायता समूहों व अन्य उत्पादकों को निःशुल्क स्टाल उपलब्ध कराए जाएगे। उक्त के अतिरिक्त यू०पी०आई०टी०एस० 2025 में प्रमुख विभागों जिनके स्टाल लगाये गये थे उन सभी विभागों द्वारा भी जन उपयोगी योजनाओं के स्टाल भी लगाये जाने है। कार्यकम को रोचक बनाए जाने हेतु संस्कृति विभाग, युवा कल्यण विभाग के समन्वय एवं सहयोग से सामाजिक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजना भी कराया जाना है।
जिलाधिकारी कपिल सिंह कानपुर देहात के निर्देश के क्रम में दिनांक 09-18 अक्टूबर 2025 तक स्वदेशी मेले का आयोजन बस स्टैण्ड, पुखरायां कानपुर देहात में किया जा रहा है। उक्त के संबंध में उपयुक्त उद्योग मोहम्मद सउद ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि अधिक अधिक संख्या में उक्त स्वदेशी मेलें में पहुंच कर स्वदेशी वस्तुओं को प्रोत्साहित करने में अपना योगदान प्रदान करें।
ये भी पढ़े- कानपुर : मेधावी छात्रा कुमारी श्रद्धा दीक्षित ने एक दिन की जिलाधिकारी बन संभाला शिकायतों का मोर्चा
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.