मिशन शक्ति विशेष अभियान के पांचवे चरण के तहत नवजात कन्याओं का मनाया गया कन्या जन्मोत्सव
राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला की उपस्थिति में हुआ कार्यक्रम, माताओं को दी गई बेबी किट और पौधे

कानपुर देहात: शासन के प्रदत्त निर्देशों एवं जिलाधिकारी कपिल सिंह के मार्गदर्शन में मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान एवं बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनान्तर्गत प्रदेश में आज दिनंाक-08.10.2025 को कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन महिला जिला चिकित्सालय कानपुर देहात में राज्यमंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती प्रतिभा शुक्ला की गरिमामयी उपस्थिति में जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा महोदया को पुष्पगुच्छ देकर कार्यक्रम का संचालन किया गया।
कार्यक्रम में चिकित्सालय में जन्मी 14 नवजात बालिकाओं का केक काटकर कन्या जन्मोत्सव मनाया गया जिसमें बालिकाओं की माताओं कों बालिकाओं की देखरेख हेतु बेबी किट वितरित की गयी। साथ ही पर्यावरण संरक्षण हेतु ’’एक वृक्ष मां के नाम’’ थीम पर बालिकाओं की माताओं को एक- एक पौधा देकर वृक्षारोपण के लिये प्रोत्साहित किया गया, राज्यमंत्री द्वारा अपने उद्बोधन कन्या जन्मोत्सव का मुख्य उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या को रोकना, समाज में लैंगिक समानता को बढ़ावा देना, बालिकाओं के जन्म को लेकर सकारात्मक सोच विकसित करना और उनकी शिक्षा व स्वास्थ्य को प्रोत्साहित करना है। इन कार्यक्रमों के तहत नवजात बालिकाओं और उनके परिवारों का सम्मान किया जाता है, ताकि समाज बेटियों के प्रति सम्मान और महत्व की भावना बढ़ेए जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), बाल विवाह रोकथाम एवं बाल विवाह से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम के दौरान आपातकालीन टोल फ्री नं0 जैसे 181, 1090, 112, 1098, 1076,1930 आदि के बारें मे भी जानकारी दी गई साथ ही कन्या भ्रूण हत्या रोकने हेतु कार्यक्रम में उपस्थित लोगांे को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में अधीक्षिका जिला महिला चिकित्सालय वंदना सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी रेनू यादव, जिला मिशन समन्वयक प्रतिमा श्रीवास्तव, सेंटर मैनेजर वनस्टॉप सेंटर निधि सचान, जेण्डर स्पेशलिस्ट, लेखा सहायक, स्टाफ नर्स, बी0पी0एम0, अन्य स्टाफ, महिला, पुरूष आदि उपस्थित रहें।
ये भी पढ़े- राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा एवं वन अधिकारी परीक्षा–2025 के सफल संचालन हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.