पुखरायां से बसपा कार्यकर्ता लखनऊ रवाना
पुखरायां से बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता 9 अक्टूबर को लखनऊ में होने वाली रैली के लिए रवाना हो गए हैं।यह रैली लखनऊ के कांशीराम स्मारक स्थल पर आयोजित की जाएगी,जिसे बसपा सुप्रीमो मायावती संबोधित करेंगी

- 9 अक्टूबर को मायावती की रैली को ऐतिहासिक बनाने का लिया संकल्प
पुखरायां।पुखरायां से बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता 9 अक्टूबर को लखनऊ में होने वाली रैली के लिए रवाना हो गए हैं।यह रैली लखनऊ के कांशीराम स्मारक स्थल पर आयोजित की जाएगी,जिसे बसपा सुप्रीमो मायावती संबोधित करेंगी।कार्यकर्ताओं ने रैली को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।बसपा के पूर्व मुख्य मंडल प्रभारी कानपुर मंडल जीतेंद्र सँखवार,पूर्व मंडल प्रभारी कानपुर मंडल मुकेश कठेरिया,विधानसभा अध्यक्ष भोगनीपुर जवाहर संखवार सहित कई कार्यकर्ता बड़ी संख्या में लखनऊ के लिए रवाना हुए।पूर्व मुख्य मंडल प्रभारी कानपुर मंडल जीतेंद्र सँखवार ने कहा कि यह रैली बसपा की मजबूती और संगठन की एकजुटता का प्रमाण बनेगी।उन्होंने मायावती के शासनकाल में गरीबों,दलितों,पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के लिए किए गए कार्यों का भी उल्लेख किया।जीतेंद्र सँखवार ने जनता से मायावती के नेतृत्व को मजबूत करने के लिए एकजुट होने का आवाहन किया।उन्होंने बताया कि प्रत्येक गांव और मोहल्ले से लोग बसपा के झंडे तले इकट्ठा होकर रैली में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए घरों से निकल चुके हैं।इस मौके पर आशीष प्रधान चकचालपुर,देवनारायण सेक्टर अध्यक्ष लवर्सी,सेक्टर महासचिव अवधेश गौतम,सेक्टर अध्यक्ष मलासा गुलाब सिंह,महासचिव विमल गुप्ता,विजय कुमार,सिपाही लाल,सतपाल गौतम,विवेक दोहरे,सालिक राम,अमी गौतम, सीपू गौतम,पूर्व विधानसभा कोषाध्यक्ष रामाधार,पूर्व मंडल प्रभारी उदय प्रकाश,राहुल गौतम,लक्ष्मी नारायण,रामप्रकाश,अवधेश गौतम,आनंद राव,संदीप गौतम,साहब लाल,सुनील गौतम आदि मौजूद रहे।सभी कार्यकर्ताओं ने 9 अक्टूबर को होने वाली लखनऊ रैली को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.