कानपुर
कायाकल्प के कार्यों में कानपुर का प्रदर्शन फिसड्डी, एडी बेसिक के रिपोर्ट तैयार कराने पर हकीकत आई सामने
कुछ दिनों पहले स्कूलों में कायाकल्प की स्थिति को लेकर एडी बेसिक केसी भारती ने बैठक की थी। सभी जिलों के बीएसए को निर्देशित किया गया था कि कायाकल्प के काम को गंभीरता से लें। हालांकि अब भी स्थिति नहीं सुधरी।
