लखनऊ

यूपी : योगी सरकार ने कैबिनेट बाई सर्कुलेशन के जरिए इन महत्वपूर्ण प्रस्तावों को दी हरी झंडी

कैबिनेट बाई सर्कुलेशन के जरिए बेसिक शिक्षा विभाग में 1947 से पहले के 3 कानूनों को खत्म करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल गई है. वहीं अब स्टांप पेपर के लिए वेंडर के चक्कर नहीं लगाने होंगे.

वहीं कैबिनेट बाई सर्कुलेशन के जरिए ही बेसिक शिक्षा विभाग में 1947 से पहले के 3 कानूनों को खत्म करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल गई है. साथ ही अयोध्या में विधवा और अनाथ बच्चों के लिए कौशल्या सदन बनाने का प्रस्ताव मंजूर हुआ है.

अब स्टांप पेपर के लिए वेंडर के चक्कर नहीं लगाने होंगे

वहीं राज्य सरकार ने आम लोगों को राहत दिलाने वाले और फैसले भी लिए हैं, इनमे निजी क्षेत्र के बिल्डरों को गरीबों के लिए बनाये ईडब्ल्यूएस श्रेणी के मकानों को प्रोत्साहित करने के लिए अब 500 रुपये के स्टाम्प पर ही रजिस्ट्री कराने की सुविधा देने पर सरकार विचार कर रही है.

अभी तक यह सुविधा आवास विकास और विकास प्राधिकरण की योजनाओं में बने मकानों पर ही मिलती है. लेकिन निजी क्षेत्र के मकानों की रजिस्ट्री महंगी होने के चलते मकान नहीं बिक पा रहे हैं. इसीलिए अब इस प्रस्ताव को मंजूर करने पर विचार किया जा रहा है. वहीं अब स्टांप पेपर के लिए वेंडर के चक्कर नहीं लगाने होंगे. 500 रुपए तक के स्टांप के लिए सरकार ने स्टाम्प सेल्फ प्रिंटिंग की अनुमति दी है. ऑनलाइन ई स्टांपिंग से कोई भी व्यक्ति खुद 500 रुपये तक के स्टांप का सेल्फ प्रिंट निकाल पाएगा.

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button