उत्तरप्रदेश
गजब! अब पता चल जाएगा शराब असली या नकली
यूपी एक्साइज स्कैनर से शराब की क्वालिटी जांची जा सकती है। लोगों को मोबाइल के प्ले स्टोर से यूपी एक्साइज स्कैनर अपलोड करना होगा। इसके जरिए शराब की बोतलों पर अंकित क्यूआर कोड को आसानी से स्कैन कर सकते हैं। इससे शराब की गुणवत्ता का पता चलेगा।

चंदौली,अमन यात्रा : एक्साइज स्कैनर शराब की गुणवत्ता की जांच करेगा। लोग अपने मोबाइल में यूपी एक्साइज स्कैनर अपलोड कर सकते हैं। शराब की बोतल पर अंकित क्यूआर कोड को इससे स्कैन करते ही शराब की असलियत पता चल जाएगी। स्कैनर मिलावटी अथवा नकली शराब की पहचान कर लेगा। आबकारी विभाग लोगों को इसके प्रति जागरूक कर रहा है, ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके।