कानपुर
All India Muslim Personal Law Board शुरु करेगा दस दिवसीय अभियान, निकाह को बनाएंगे आसान
बोर्ड के अध्यक्ष सय्यद राबे हसनी नदवी व महासचिव मौलाना वली रहमानी के नेतृत्व में देश भर में अभियान चलेगा। इसमें इंटरनेट मीडिया का सहारा भी लिया जाएगा। लोगों को समझाया जाएगा कि निकाह को मुश्किल न बनाए शादियों में गैर जरूरी रस्म ओ रिवाज से परहेज करें।
