एसपी ने बताया कि सेवाराम ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसपर 13 लाख का कर्ज था। आए दिन कर्जदार उसके घर पहुंच हंगामा करते थे। कर्जदारों का दबाव बढ़ने से उसको कुछ सूझ नहीं रहा था। कर्ज से छुटकारान पाने के लिए उसने अपने टीवी सीरियल देखकर सुनियोजित ढंग से हत्या करने की योजना बनाई। उसने अपनी बीबी का विभिन्न बीमा कंपनियों में करीब 59 लाख रुपये का बीमा कराया था। बीमा के रुपये से वह कर्ज चुकता करना चाहता था। इसके लिए उसने टांडा कोतवाली के सुलेमपुर परसांवा निवासी राम सुरेश, राजेसुलतानपुर के जमीन अहिरौली निवासी विनोद कुमार तथा इसी थानाक्षेत्र के गांव सकासीपुर निवासी मनीराम को भी अपने प्लॉन में शामिल कर लिया। उसके गांव में 28 जनवरी की रात बारात आनी थी।