G-4NBN9P2G16
एजेंसी, बिहार : बिहार में एक BDO की पत्नी को अपने जीजाजी से प्यार हो गया. इसके बाद मैडम ने खुल्लम खुल्ला इसका ऐलान कर दिया कि वो अब जिएंगी और मरेगी तो अपने बहनोई के साथ ही. पत्नी के इस रूप को देखकर BDO साहब अवाक रह गए. इधर पत्नी घर में रखे 6 लाख रुपए के गहने लेकर पति के सामने ही प्रेमी के साथ फरार हो गई. इससे पहले जब BDO ने पत्नी का जीजा के साथ जाने का विरोध किया तो दोनों ने लात घूसों से उनकी पिटाई की और भद्दी-भद्दी गालियां भी दी. इसके बाद BDO ने थाने में FIR दर्ज कराई है.
मामला सीतामढ़ी के नानपुर प्रखंड का है जहां BDO मो. आबिद हुसैन की पत्नी बहनोई के प्यार में बेवफा हो गई.
ये प्रेम कहानी सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है. नानपुर प्रखंड में बीडीओ मो. आबिद हुसैन की पोस्टिंग पिछले महीने 20 जुलाई को ही हुई है. अभी उन्होंने यहां ठीक से कामकाज भी नहीं संभाला कि उनके घर में इतना बड़ा हंगामा हो गया.
BDO ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उनकी पत्नी इस तरह एक दिन खुल्लम खुल्ला अपने प्यार का इजहार पूरे घरवालों के सामने करेगी और फिर सबके सामने चली जाएगी. मामला पांच अगस्त का है. किराए पर नसीम अहमद के मकान में रह रहे बीडीओ मो. आबिद हुसैन पांच अगस्त को जब घर पहुंचे तो उनके साढू वहां मौजूद थे अचानक साढ़ू को देखकर वह हैरान रह गए. लेकिन अभी तो बम फूटना बांकी था.
कुछ देर बाद BDO साहब की पत्नी नसरीन अपने बहनोई के साथ वहां आई और घरवालों के सामने ऐलान किया कि उसे अब अपने बहनोई के साथ रहना है. वह आगे की जिंदगी निजाम के साथ जीना चाहती है.पत्नी की ये बात सुनकर वीडियो साहब अवाक रह गए. उनके पैर के नीचे की जमीन खिसक गई. सबने मिलकर उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन टस से मस नहीं हुई. उसपर किसी बात का कोई असर नहीं हुआ. इसके बाद वीडियो ने सख्ती बरतने की भी कोशिश की लेकिन इसका भी उसपर कोई फायदा नहीं हुआ.
उल्टे BDO को पत्नी ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मुकदमा करने की धमकी दी और बहनोई के साथ मिलकर मारपीट भी किया, पत्नी ने कहा कि अगर हमारे रास्ते में आए तो प्रताड़ना और दहेज का मुकदमा कर जेल भिजवा देंगे. इसके बाद जाते घर में रखे 6 लाख रुपए औऱ सोने के जेवर भी ले गई. जेवर की कीमत भी 6 लाख रुपए बताई जा रही है.
पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है।महिला… Read More
पुखरायां। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में बीती रविवार की सुबह घर से लकड़ियां बीनने जंगल गईं रास्ते से… Read More
कानपुर देहात। रनिया थाना क्षेत्र के आर्यनगर प्रथम में किराए के मकान में रही गुड्डी देवी ने तहरीर देते हुए… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र में एक नाबालिक किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।परिजनों ने गांव… Read More
कानपुर देहात: संदलपुर क्षेत्र की कौरु जलालपुर पंचायत में सोमवार को किसानों के लिए एक सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया… Read More
This website uses cookies.