G-4NBN9P2G16
दरअसल, इस वीडियो में पवित्रा एक समय में दो लड़कों के साथ रिलेशनशिप रखने की बात को स्वीकारती दिखाई दे रही हैं. गेम की बात करें इस सीजन में फिलहाल पवित्रा पुनिया और एजाज खान के बीच नजदीकियां बढ़ती दिखाई दे रही हैं.
हाल ही में टेलीकास्ट हुए एक एपिसोड में एजाज पवित्र को अपनी बाहों में उठाकर किचन से दूसरे एरिया में ले जाते हुए भी देखे गए थे. पवित्रा और एजाज एक दूसरे का काफी साथ भी देते हैं.
इसके साथ ही आपको बता दें कि कुछ समय पहले पवित्रा के एक्स ब्वॉयफ्रेंड पारस छाबड़ा ने दावा किया था कि उन्हें डेट करने के समय पर पवित्रा पहले से ही शादीशुदा थीं और उन्होंने पारस से यह बात छिपाई थी. हालांकि पारस की इस बात पर पवित्रा ने कोई सफाई नहीं दी थी.
बात करें वायरल हो रहे वीडियो की तो इसमें पवित्रा बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट सारा गुरपाल, निशांत सिंह और राहुल वैद्य से कहती हैं, “बहुत पहले की बात है, मेरे दो बॉयफ्रेंड्स थे. मैं अपने दोनों कानों में फोन लगाकर रखती थी और दोनों को एक-दूसरे के बारे में नहीं पता चलता.”
Pavitra Puniaराहुल ने इसमें इंट्रेस लेटे हुए पवित्रा से दिलचस्प पूछा कि क्या उन्होंने कभी बॉयफ्रेंड्स के नामों को मिक्स किया है? जिसके बारे में वह कहती है कि उन्होंने कंफ्यूजन से बचने के लिए उन दोनों को ‘बेबी’ कहती थीं. सारा ने मजाक में कहा कि यही कारण है कि पुरुषों को ‘बेबी’, ‘शोना’ और ‘जान’ जैसे प्यारे निकनेम भी दिए गए हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पवित्रा और पारस ने 2018 में कुछ समय के लिए एक-दूसरे को डेट किया था. उसके बाद पारस को पवित्रा के रिश्ते के बारे में पता चला था.
पवित्रा के कमेंट्स पर पारस ने कहा था कि पवित्रा ने अपनी शादी की बात उनसे छुपाकर रखी थी, जब वह एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. उन्हें शादी का तब पता चला जब उनके पति ने उन्हें मैसेज किया.
सभी तस्वीरें पवित्रा पुनिया के सोशल मीडिया से ली गई हैं.
रूरा। अकबरपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत धनीरामपुर में प्रधान पति और प्रधान ने स्वयं अपने खाते में मजदूरी व… Read More
कानपुर देहात : अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना शिवली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी… Read More
कानपुर देहात: कानपुर देहात में आज आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में कुल 2,155 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण, उपचार और… Read More
जालौन: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET-2025) जनपद में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच… Read More
कानपुर नगर: अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) डॉ. राजेश कुमार ने आम जनता को सूचित किया है कि प्रदेश सरकार के… Read More
जालौन: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ द्वारा वर्ष 2025 में घोषित परिणामों में चयनित 27 व्यवसाय अनुदेशकों को… Read More
This website uses cookies.