Bigg Boss 14: प्रीमियर में ही इस अभिनेत्री की हरकतों ने फैंस को कर दिया इरिटेट, बोले- कानों से खून बह रहा है

अभिनेत्री निक्की टंबोली को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस काफी इरिटेट दिखाई दे रहे हैं.
निक्की टंबोली घर में एंट्री के बाद से सोशल मीडिया पर गलत कारणों से ट्रेंड भी करने लगी.

Bigg Boss 14: टेलीविजन के सबसे विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के 14 वें सीजन की धमाकेदार शुरूआत हो चुकी है. प्रीमियर एपिसोड में सझभी कंटेस्टेंट्स ने घर में एंट्री कर ली है. इस दौरान अभिनेत्री निक्की टंबोली को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस काफी इरिटेट दिखाई दे रहे हैं. निक्की टंबोली घर में एंट्री के बाद से सोशल मीडिया पर गलत कारणों से ट्रेंड भी करने लगी. फैंस को निक्की की हरकते काफी ओवरएक्टिंग और इरिटेटिंग लगीं.
बिग बॉस फैंस का कहना है कि निक्की की क्यूटनेस फेक है और वो जरूरत से ज्यादा ओवरएक्टिंग करती हैं. इसके साथ ही कुछ फैंस ने तो यहां तक कह दिया कि निक्की की हरकतों के देख उनके कानों से खूब बहने लगा.
निक्की तेलगु और तमिल फिल्मों का जाना-माना नाम हैं. साउथ सिनेमा में नाम कमाने के बाद अब निक्की तंबोली ‘बिग बॉस’ के घर में अपने हुस्न की बिजलियां गिराने वाली हैं.
निक्की तंबोली सुपरहिट हॉरर फिल्म ‘कंचना 3’ (Kanchana 3) में काम कर चुकी हैं. इसी फिल्म से निक्की को पहचान मिली. जब निक्की से ‘बिग बॉस 14’ के घर में एंट्री को लेकर बात की तो उन्होंने कहा कि- ‘मेरा दिल ज़ोर-ज़ोर से धड़क रहा है. मेरे फैंस ‘बिग बॉस’ हाउस में मुझे देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. मैं ‘बिग बॉस’ के घर में जाने के लिए काफी नर्वस हूं और एक्साइडेट भी, क्योंकि मुझे सलमान सर से मिलने का मौका मिल रहा है.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.