Bigg Boss 14: Nikki Tamboli बनी घर की सीनियर, घरवालों का जीना किया ‘दूभर’
बिग बॉस 14 में कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़े का सिलसिला तो जारी है ही लेकिन कुछ लोगों के बीच दोस्ती की भी शुरुआत हो चुकी है.


अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर करते हुए कलर्स ने निक्की और जान के मसाज सेशन की मजेदार झलक पेश की है. प्रोमो में निक्की, मसाज चेयर पर बैठी हैं और जान उन्हें मसाज दे रहे हैं. निक्की उनकी तारीफ करती हैं. प्रोमो में जान भी निक्की को बिना किसी शिकायत मसाज देते नजर आ रहे हैं. दोनों के बीच की यह अच्छी बॉन्डिंग का सबूत है.
वहीं निक्की सभी घरवालों को परेशान करने के लिए नए-नए रास्ते खोज रही है. हाल ही में निक्की ने घरवालों को 7 आइटम देने के लिए नए नियम बनाए है और 7 आइटम देने से भी इंकार कर दिया. वैसे घर में निक्की और जान एक दूसरे से अच्छी फ्रेंडशिप रखते हैं. दोनों को कई बार घर के अंदर एक साथ बैठकर बातें करते देखा गया है.
वहीं वीकेंड के बार में सलमान खान ने 10 घरवालों को अपने बैग पैक करने को कहा था. सलमान खान ने सभी से बिग बॉस हाउस छोड़ने को कहा था. सलमान खान ने फ्रेशर्स को अपने गेम को सुधारने की चेतावनी दी थी. होस्ट सलमान सभी कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस से खासा खुश नहीं दिखे थे.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.