अपना देश

Bihar इलेक्शन: कचरे के अंबार पर हुई कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस

नमामि गंगा की झूठी कसम जुमलेबाज़ मोदी जी ने खाई और हवा बाज नीतिश जी ने उसे निभाई

कांग्रेस नेता रणदीप सूरजेवाला ने कही ये बातें

मिडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सूरजेवाला ने कहा कि बिहार की हवा,पानी सबको नष्ट कर रही है और ऐसे में एक जुमलेबाज़ आज बिहार आये हैं, एक हवा बाज़ नीतीश कुमार हैं, जिन्होने बिहार को बेहाल किया है. बिहार के लोगों को जहरीला पानी पीने को विवश किया गया. नीतिश कुमार ने बिहार को कूड़े के अम्बार में तब्दील किया है.भारत सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण में बिहार की राजधानी पटना सबसे गन्दी है. बिहार के 26 शहर सबसे गन्दा गया 382 और बक्सर 381,बिहारशरीफ 374 पर है,सफाई में बिहार के शहर देश भर में 275 नम्बर के बाद आते हैं. बिहार को इन लोगों ने कूड़ादान बना दिया है. आपलोगों को यहां सच दिखाने को बुलाया है,ये पटना के स्टेशन के पास की स्थिति है. बिहार में हर साल 4000 लोगों की मौत वायू प्रदूषण से हो रही हैं 40 प्रतिशत बिहार के जल में आर्सेनिक है,लोग जहरीला पानी पी रहे हैं. नीतिश सरकार लोगों को जहर पिला रहे हैं. बिहार में 10 जिले ऐसे जहां पानी में इतना फ्लोराइड की अगर वहाँ का पानी पिए तो हड्डियां चुर जायेंगी.पटना में नल से आने वाला पानी भी टेस्ट में फ़ेल है.
नमामि गंगा की झूठी कसम जुमलेबाज़ मोदी जी ने खाई और हवा बाज नीतिश जी ने उसे निभाई. बिहार में पैसा इस योजना का खर्च नही हुआ. नीतिश जी,मोदी जी यहां भी हेलिकॉप्टर कचड़े में उतार दीजिए.
नीतीश सरकार की नल जल योजना भ्रष्टाचार का अड्ड है. सभी ठेकेदार पकड़े जा रहे हैं, कहीं इन्हीं पैसों से चुनाव में इनके हेलिकोप्टर तो नही उतर रहे हैं.

Tags: Bihar Election 2020 BJP Congress JDU Nitish Kumar PM Narendra Modi Randeep Surjewala

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

Leave a Reply

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading