Bihar इलेक्शन : पीएम मोदी ने कहा- माताएं शुरू करें छठ पूजा की तैयारी
पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल में किसी मां को चिंता करने की जरूरत नहीं है कि छठ पूजा कैसे मनाएंगे? अरे मेरी मां तुमने अपने इस बेटे को दिल्ली में बैठाया है, क्या वो तुम्हारी छठ पूजा की चिंता नहीं करेगा?

पीएम मोदी ने कहा, ” छठ पूजा तक मुफ्त राशन देने से उन्हें बहुत बड़ी मदद मिली है. इतना ही नहीं बिहार के बहनों के खाते में सीधे पैसे गए, उज्ज्वला का गैस सिलेंडर मुफ्त पहुंचाया गया.” उन्होंने कहा कि आज हम जिस आत्मनिर्भर बिहार के सपने को लेकर चले हैं, उसकी प्रेरणा और प्रोत्साहन सुशासन है.”
मालूम कि कोरोना काल को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में छठ पूजा तक मुफ्त राशन देने की घोषणा की है. पीएम मोदी ने उस वक़्त भी कहा था कि बिहार में छठ पूजा मुख्य रूप से मनाया जाता है, ऐसे में माताओं-बहनों को अनाज की चिंता ना हो इसलिए केंद्र सरकार की ओर से उन्हें नवंबर तक मुफ्त राशन दिया जाएगा. इस बार केवल गेहूं, चावल नहीं बल्कि चना भी दिया जाएगा. बता दें कि छठ पूजा में चना का विशेष रूप से प्रयोग होता है.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.