कानपुर
Board Exams 2021: ICSE ने भी बदलीं परीक्षा की तिथियां, 10वीं में चार और 12वीं के सात विषयों में किया बदलाव
Board Exams 2021 Update अचानक किसी तरह के परिवर्तन से पूरी तैयारी पर इसका प्रभाव पड़ता है। काउंसिल की बोर्ड परीक्षा में हर साल 10 हजार परीक्षार्थी शामिल होते हैं। छात्र-छात्राओं को अब बदली हुई तिथियों के मुताबिक अपनी तैयारी करनी चाहिए।
