कानपुर, अमन यात्रा । Board Exams 2021 Update कुछ दिनों पहले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बोर्ड परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया था। 10वीं और 12वीं के कई विषयों की तिथियां बदल दी गईं थीं। हालांकि अब काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जाामिनेशंस (सीआइएससीई) की ओर से परीक्षा तिथियों को बदल दिया गया है। 10वीं के चार और 12वीं के सात विषयों की परीक्षा तिथियां बदलने से छात्र-छात्राएं परेशान हैं। उनका कहना है, अचानक किसी तरह के परिवर्तन से पूरी तैयारी पर इसका प्रभाव पड़ता है। काउंसिल की बोर्ड परीक्षा में हर साल 10 हजार परीक्षार्थी शामिल होते हैं।
10वीं के इन विषयों में किया गया बदलाव
विषय पहले यह तिथि नई तिथि
इकोनॉमिक्स 13 मई चार मई
आर्ट पेपर टू (ड्राइंग एंड पेंटिंग) 15 मई 22 मई
आर्ट पेपर थ्री (ओरिजनल कंपोजीशन) 22 मई 29 मई
आर्ट पेपर फोर (एप्लाइड आर्ट) 29 मई पांच जून
12वीं के छात्र इन बातों का ध्यान रखें:
विषय पहले यह तिथि नई तिथि
बिजनेस स्टडीज पांच मई 18 जून
इंग्लिश पेपर टू 13 मई चार मई
होमसाइंस पेपर वन 15 मई 22 मई
आर्ट पेपर फाइव (क्राफ्ट ए) दो जून पांच मई
आर्ट पेपर फोर पांच जून दो जून
हॉस्पैटलिटी मैनेजमेंट आठ जून पांच जून
बायोटेक्नोलॉजी 10 जून आठ मई
आर्ट पेपर वन 12 जून 12 मई
इनका ये है कहना
छात्र-छात्राओं को अब बदली हुई तिथियों के मुताबिक अपनी तैयारी करनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए वह काउंसिल की वेबसाइट को देख सकते हैं। – केवी विंसेंट, जिला समन्वयक