फ्रेश न्यूजउत्तरप्रदेश

यूपी :धारा 144 का उल्लंघन करने पर एक शिक्षक निलंबित, तीन अन्‍य पर कार्रवाई शुरू

यूपी के बलिया में पंचायत चुनाव में उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार करने को लेकर एक शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है. बाकी दो शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है.

बलिया,अमन यात्रा : बलिया जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर एक उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार करने पर सरकारी स्‍कूल के एक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है जबकि तीन अन्य शिक्षकों पर कार्रवाई शुरू की गई है.

उम्मीदवार के समर्थन में कर रहे थे प्रचार

बलिया के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवनारायण सिंह ने शनिवार को बताया कि जिले के शिक्षा क्षेत्र बांसडीह के उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक रूपेश कुमार दुबे को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर एक उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

दो से स्पष्टीकरण मांगा गया

उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार करने के ही अन्य मामले में शिक्षा क्षेत्र मनियर के प्राथमिक विद्यालय लेतरहां के प्रधानाध्यापक रमेश कुमार, प्राथमिक विद्यालय बघौता के प्रधानाध्यापक संतोष कुमार तथा शिक्षा क्षेत्र रेवती के गंगा पांडेय, टोला के उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक संतोष वर्मा को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है. उन्होंने बताया कि स्पष्टीकरण प्राप्त होने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button