मनचाहे ब्लॉक में पारस्परिक स्थानांतरण के लिए शिक्षक कर रहे मशक्कत
बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के अंतर्जनपदीय व अंत:जनपदीय स्थानांतरण होने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपने पसंदीदा क्षेत्र में जाने के लिए साथी की तलाश शुरू कर दी है। यहीं नहीं स्थानांतरण का लाभ पाने के लिए शिक्षक सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं।

- पारस्परिक तबादले के लिए शिक्षक तलाश रहे अपना जोड़ीदार
राजेश कटियार, कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के अंतर्जनपदीय व अंत:जनपदीय स्थानांतरण होने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपने पसंदीदा क्षेत्र में जाने के लिए साथी की तलाश शुरू कर दी है। यहीं नहीं स्थानांतरण का लाभ पाने के लिए शिक्षक सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं।
शिक्षक अपना बॉयोडाटा तैयार कर रहे हैं। बॉयोडाटा में नाम, पदनाम, कार्यरत ब्लॉक, विद्यालय की लोकेशन, मोबाइल नंबर, इच्छित ब्लॉक सहित अन्य जानकारियों को सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं। साथ ही शिक्षिकाएं भी दोस्तों और पहचान के शिक्षकों के माध्यम से विवरण साझा कर जरूरतमंद साथी की तलाश कर रही हैं। परिषदीय स्कूलों में सरप्लस समायोजन की प्रक्रिया अभी अधर में है। एकल स्थानांतरण का लाभ नहीं मिलने से शिक्षक पारस्परिक स्थानांतरण में भी गृह जनपद आने के प्रयास में जुट गए हैं। इसके अलावा जनपद के अंदर में भी काफी शिक्षक-शिक्षिकाएं इधर-उधर जाना चाहते हैं।
पारस्परिक स्थानांतरण के देखते हुए शिक्षकों ने वाट्सएप ग्रुप फेसबुक एवं अन्य सोशल प्लेटफॉर्म पर साथी की तलाश शुरू कर दी है। विभाग और ब्लॉक स्तरीय शिक्षक-शिक्षिकाओं के ग्रुपों व अपने परिचितों से संपर्क कर रहा रहे हैं। जिले के अंदर या जिले के बाहर यानी दूसरे जनपद में रहने वाले शिक्षक अपनी-अपनी इच्छा के स्थान पर पहुंच जाएं इसके लिए मशक्कत कर रहे हैं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.