राजकीय महाविद्यालय में यूपी दिवस और राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के अवसर पर आयोजित हुए कार्यक्रम
राजकीय महाविद्यालय अकबरपुर कानपुर देहात में उत्तर प्रदेश दिवस 2025 का शुभारंभ प्रोफेसर डा संजू प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय द्वारा मां सरस्वती को पुष्पांजलि देकर किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ प्रोफेसर हर्षेंद्र प्रताप सिंह के उत्तर प्रदेश दिवस मनाया जाने की महत्ता बताते हुए प्रारंभ किया। राजनीतिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रोफेसर हर्षेंद्र प्रताप सिंह ने देश की राजनीति पर उत्तर प्रदेश का प्रभाव बताया
सुशील त्रिवेदी,कानपुर देहात। राजकीय महाविद्यालय अकबरपुर कानपुर देहात में उत्तर प्रदेश दिवस 2025 का शुभारंभ प्रोफेसर डा संजू प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय द्वारा मां सरस्वती को पुष्पांजलि देकर किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ प्रोफेसर हर्षेंद्र प्रताप सिंह के उत्तर प्रदेश दिवस मनाया जाने की महत्ता बताते हुए प्रारंभ किया। राजनीतिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रोफेसर हर्षेंद्र प्रताप सिंह ने देश की राजनीति पर उत्तर प्रदेश का प्रभाव बताया। सह नोडल प्रभारी श्री गौरव मिश्रा ने उत्तर प्रदेश को देश के विकास पथ पर आगे बढ़ाने वाले शासकीय प्रयासों की चर्चा की। अपने अध्यक्षीय भाषण में प्राचार्य प्रोफेसर डा संजू ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न राजनीतिक ऐतिहासिक सांस्कृतिक पर्यटनीय एवं महाकुंभ के पहलुओं पर गहनता से विचार रखे। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ अतुल शर्मा डॉ हरिओम दिवाकर श्रीमती में मीनू राजवंशी डॉ निधि धवन श्री पवन कुमार शर्मा डॉ मनु जाजू सहित समस्त महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। शासन के निर्देशानुसार दिनांक 24 जनवरी को महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को उत्तर प्रदेश का वर्चुअल भ्रमण तथा दिनांक 25 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश में पर्यटन कोबढ़ावा देने के कार्यक्रम शुरू हुए। 26 जनवरी को महाविद्यालय परिसर में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया जाएगा। उक्त अवसर पर छात्र-छात्राओं में शिफा प्रांशी यादव ओम जी शुक्ला चांदनी आलोक चौरसिया आदि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.