भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की जन्मदिन की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम आयोजित
अकबरपुर जनकपुरी मैदान में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी जी का जन्मदिन की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम अयोजित किया गया।

सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : अकबरपुर जनकपुरी मैदान में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी जी का जन्मदिन की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम अयोजित किया गया। जिसके आयोजक बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा के नेतृत्व में अकबरपुर में हजारों की तादाद में लोगो ने आकर जन्मदिन मनाया गया साथ ही साथ आए हुए लोगो को सम्मान स्वरुप शाल पहनाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य अविनाश सिंह चौहान उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी एक युग दृष्टा थे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए उनका जीवन वृत एक आदर्श के रूप में प्रस्तुत रहेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला अध्यक्ष राहुल देव अग्रिहोत्री द्वारा की गई कार्यक्रम में विवेक द्विवेदी सत्येंद्र सिंह भदोरिया, रागिनी भदोरिया रागिनी भदोरिया ,अमित राजपूत, दिलीप ओमर, बबलू भारती सभासद,विमलेश सविता , बबलू कटियार, गोपाल सैनी ,बीटू द्विवेदी, भूरा पाल,राज द्विवेदी, निकित अवस्थी, महेश ओमर रामपाल नायक शिव सिंह नायक श्रीराम पासवान सुनील राजपूत उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.