उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज
चेहल्लुम पर मजलिस के साथ ताजिए का जुलूस निकाला गया
मलासा के मोहम्मदपुर गांव में अन्जुमन हुसैनिया कदीम की जानिब से चेहल्लुम पर मजलिस के साथ ताजिए का जुलूस निकाला गया। मोहम्मदपुर में कार्यक्रम की शुरूआत बुधवार दिन को मुशीर हसन के यहाँ मजलिस हुई जिसको मौलाना सदाकत हुसैन बाराबंकी साहब ने खिताब किया इसके बाद मरहूम तौकीरूल हसन के इमामबारगाह में मजलिस की गई। इसको मौलाना इरशाद अब्बास आबदी महमूदाबाद ने खिताब किया।

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। मलासा के मोहम्मदपुर गांव में अन्जुमन हुसैनिया कदीम की जानिब से चेहल्लुम पर मजलिस के साथ ताजिए का जुलूस निकाला गया। मोहम्मदपुर में कार्यक्रम की शुरूआत बुधवार दिन को मुशीर हसन के यहाँ मजलिस हुई जिसको मौलाना सदाकत हुसैन बाराबंकी साहब ने खिताब किया इसके बाद मरहूम तौकीरूल हसन के इमामबारगाह में मजलिस की गई। इसको मौलाना इरशाद अब्बास आबदी महमूदाबाद ने खिताब किया। इसके बाद शाम ८ बजे मस्जिद- ए-इमामिया से ताजिए का जुलूस उठाया गया, जो अपने निर्धारित रास्तों से गुजरता हुआ इमामिया चौक पहुंचा।

इसी इमामिया चौक पर लोगों ने इमाम हुसैन और 72 शहीदों की याद में जलती हुई आग पर चलकर मातम किया।इस मजलिस को भी मौलाना सदाकत हुसैन बाराबंकी ने खिताब किया। इसके बाद इमाम बारगाह अन्सार हुसैन से अलम मुबारक का उठाया गया जुलूस मरहूम कबीरुल हसन के इमामबारगाह में पहुंचा। वहां मौलाना शब्बर हुसैन रिजवी लखनऊ ने खिताब किया।

इसके बाद जुलूस इमामबारगाह तौकीरुल हसन आया। जहां रात भर शब्बेदारी हुई। इसमें अंजुमन सिपाहे मेंहदी कानपुर। गुन्चाऐ मज़लूमिया उरई। कारवाने करबला बनारस ।अब्बासिया जमाल नगर।अजा़ऐ हुसैन बनारस ।तंजीमुल अजा पुखरायां,। हुसैनिया हैदरपुर।रिजविया चांदापुर।,सिपाहे हुसैन जांहगीरपुर।, तंजीम ऐ हुसैनी डूंडीबरी आदि ने रात भर अपने अपने कलाम पैश किऐ। सुबह मे इसी इमाम बारगाह से १८ बनी हाशिम के ताबूत बरामद हुए जो अपने निर्धारित रास्तों से होकर इमाम बारगाह सिराजुल हसन मे रखे गए।अलम का जुलूस निकाला गया जिसमे सभी लोग मातम करते गम मनाते हुए चल रहे थे ये जुलूस मस्जिद-ए इमामिया मे खत्म हुआ।गुरुवार ३बजे ताजिया का जुलूस उठाया गया जो अपने निर्धारित रास्तों से होकर करबला में समाप्त हुआ ।

रात को अलविदाई अलम का जुलूस उठाया गया।बाहर से आऐ हुए सभी लोगों की खातिरदारी। लाईफ इज अजादारी कमेटी।तबस्सुमे असगर।रणभुजा कमेटी।हैदरी कमेटी।वी आर हुसैनी। और इन्तजाम किया प्रोग्राम में हुस्न आलम गुलाम मेंहदी।इरफान अली ।शत्रुधन सिहं।अतहर अली (लल्ला)। मोहम्मद समी।आलम शिकोह।शफक्कत हुसैन।मोहम्मद रफी।मस्तान।दिलशाद हुसैन। मोहम्मद लकी।आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.