बोल्ड रोल करने में सहज महसूस नहीं करती टीवी की ये ‘संस्कारी’ बहू
एरिका फर्नांडिस ने 'कसौटी जिंदगी के' बाद टीवी पर वापसी कर रही हैं. वह वेब शो 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' की सीजन 3 से वापसी कर रही हैं. इस शो में वह सोनाक्षी बोस का किरदार निभा रही है.

मुंबई,अमन यात्रा : एरिका फर्नांडिस ने ‘कसौटी जिंदगी के’ बाद टीवी पर वापसी कर रही हैं. वह वेब शो ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ की सीजन 3 से वापसी कर रही हैं. इस शो में वह सोनाक्षी बोस का किरदार निभा रही है. इस शो और बोल्ड सीन को लेकर उन्होंने अपना पक्ष रखा है.

एरिका फर्नांडिस ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्हें कई वेब शो के ऑफर आए. इसमें उन्हें बोल्ड सीन भी करने थे, लेकिन ऐसे सभी प्रोजेक्ट को करने से मना कर दिया.

एरिका फर्नांडिस ने कहा,”मैं बोल्ड सीन करने में कंफर्टेबल नहीं है और मैं इसके बारे मे अक्सर कहती हूं. मैंने अबतक कई शो छोड़ें हैं.”

एरिका फर्नांडिस ने आगे कहा,”मेरे पास कई ऐसे शो आए जिनमें बोल्ड कंटेंट था और मैंने उन्हें मना क्योंकि मुझे लगा कि शो के बेचने के लिए उन्होंने उसमें जबरदस्ती बोल्ड सीन डाले हैं.”

एरिका फर्नांडिस ने आगे कहा,”अगर सच में ऐसे सीन की जरूरत है तो अलग बात है और शायद मैं मानसिक तौर पर इसके लिए तैयार हो सकूं.”

एरिका फर्नांडिस ने कहा,”लेकिन सबसे पहले मुझे जानना है कि शो में इसकी जरूरत क्यों है. अगर कोई भी इसका जवाब देने में सक्षम नहीं तो मुझे नहीं लगता की मैं कभी भी इसे करूंगी.”

एरिका फर्नांडिस ने ये भी कहा कि वह रियलिटी शो करना पसंद करती हैं, लेकिन वह बिग बॉस नहीं करना चाहती हैं. उन्हें खतरों के खिलाड़ी पसंद है.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.