फ्रेश न्यूज

CBSE के बाद रद्द हो सकती है यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने सीबीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द करने के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया है. दोनों नेताओं ने इसे देश के सभी छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया है.

लखनऊ,अमन यात्रा : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने सीबीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द करने के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया है. दोनों नेताओं ने इसे देश के सभी छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया है. माध्यमिक शिक्षा विभाग संभाल रहे उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने मंगलवार को कहा कि शीघ्र ही राज्य के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा के बारे में निर्णय लिया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कोविड संक्रमण के दृष्टिगत सीबीएसई की 12वीं बोर्ड परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया है. यह निर्णय देश भर के छात्रों की स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में बढ़ाया गया महत्वपूर्ण कदम है. सभी छात्रों व अभिभावकों की ओर से प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार.”

मंगलवार को जारी एक बयान में उप मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सीबीएसई की कक्षा 12 की परीक्षा के बारे में लिए गए निर्णय के बाद उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (यूपी बोर्ड) की कक्षा 12 की परीक्षा के बारे में मुख्यमंत्री के साथ बैठक करने के बाद शीघ्र ही निर्णय लिया जाएगा.
 

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से उत्पन्न असाधारण परिस्थितियों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2021 के लिए निर्धारित उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की 10वीं कक्षा की परीक्षाएं निरस्त करने का फैसला 29 मई को किया था. उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने शनिवार को एक बयान में कहा था कि इस निर्णय से 29,94,312 विद्यार्थी प्रभावित होंगे. उन्होंने 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को 11 में प्रोन्नत करने के लिए उत्तर प्रदेश मध्यमिक शिक्षा परिषद को विस्तृत दिशा-निर्देश बनाने को कहा है.

तब शर्मा ने बताया था कि 12वीं कक्षा की परीक्षा के महत्व तथा विद्यार्थियों के भविष्य पर इसके अंकों की भूमिका को देखते हुए अनुकूल परिस्थिति होने पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट की परीक्षा जुलाई के द्वितीय सप्ताह में कराने का प्रस्ताव है.

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के लिए इस वर्ष 26,10,316 विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ है. हालांकि, सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा रद्द होने के बाद अब उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 12वीं की परीक्षा भी निरस्त होने की अटकलें लगाई जा रही हैं.

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

इग्नू को मिलीं पहली महिला कुलपति, प्रो. उमा कांजीलाल नियुक्त

कानपुर देहात – इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के पुखरायां अध्ययन केंद्र समन्वयक डॉ. पर्वत…

4 hours ago

आदित्य, अंशिका और आयशा ने UGC NET में मारी बाजी!

पुखरायां स्थित रामस्वरूप ग्राम उद्योग परास्नातक महाविद्यालय के तीन विद्यार्थियों ने जून 2025 सत्र की…

4 hours ago

कानपुर देहात: रसूलाबाद में झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची, तलाश जारी

कानपुर देहात – रसूलाबाद के लालगांव में झाड़ियों के बीच एक अज्ञात नवजात दुधमुंही बच्ची लावारिस…

4 hours ago

कानपुर देहात: जिलाधिकारी ने किया ईवीएम वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण, साफ-सफाई और सुरक्षा पर दिए निर्देश

कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में…

5 hours ago

गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं शासन की प्राथमिकता, लापरवाही क्षम्य नहीं:डीएम

कानपुर : जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार…

7 hours ago

कानपुर देहात में युवक पर नाबालिक किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप,रिपोर्ट दर्ज

पुखरायां। कानपुर देहात में एक युवक पर नाबालिक किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने…

11 hours ago

This website uses cookies.