कानपुर देहात: मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन० ने आज विकासखंड सरवनखेड़ा की ग्राम पंचायत सैंथा में चल रहे संचारी रोग नियंत्रण विशेष अभियान के तहत साफ-सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें साफ-सफाई की व्यवस्था संतोषजनक नहीं मिली, जिस पर उन्होंने ग्राम प्रधान मोहम्मद कासिम को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के समय परियोजना निदेशक वीरेंद्र सिंह, एडीओ पंचायत वीरेंद्र पाल और सचिव सीमा पाल भी मौजूद थे। जनपद की प्रत्येक ग्राम पंचायत में चिकित्सा विभाग के सहयोग से माइक्रो प्लान तैयार कर संचारी रोगों की रोकथाम के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई, एंटीलार्वा दवा का छिड़काव, झाड़ी कटाई, पानी की निकासी और शौचालय सफाई जैसे कार्य किए जा रहे हैं।
मौके पर पर्याप्त साफ-सफाई न पाए जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम प्रधान पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सभी संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस अभियान को प्राथमिकता दें और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अनुपस्थित पाए जाने या किसी भी प्रकार की लापरवाही की दशा में संबंधित पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी ने जोर देकर कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में संचारी रोग अभियान का प्रभावी ढंग से प्रचार-प्रसार किया जाए और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए।
कानपुर देहात। शिवली पुलिस ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली-गलौज करने, मारपीट करने और…
कानपुर देहात के थाना मंगलपुर क्षेत्र के ग्राम भंदेमऊ गांव में बुधवार को एक महिला…
कानपुर देहात – कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के भैंसाया गांव में आज एक हृदयविदारक…
जालौन: परिवहन आयुक्त, उत्तर प्रदेश के निर्देशों के अनुपालन में, उरई (जालौन) में स्कूल वाहनों…
कानपुर देहात: अमरौधा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम गौरी रज्जन में चलाए जा रहे संचारी रोग…
कानपुर देहात: मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन० ने आज विकासखंड सरवनखेड़ा में स्थित शाहजहाँपुर…
This website uses cookies.