
-
बिना नंबर प्लेट के सरपट दौड़ रहे खटारा स्कूली वाहन
चकिया, चंदौली। परिवहन नियमों को दरकिनार कर खटारा स्कूली वाहन सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं। तमाम लोग नंबर प्लेटों पर नंबर की जगह राजनीतिक दलों व विभागों के नाम लिखे होते हैं। अफसरों की उदासीनता की वजह से चालक बेखौफ वाहन दौड़ा रहे हैं। वाहनों के आगे और पीछे दोनों ओर प्लेटों पर नंबर लिखवाने का नियम है। नंबर प्लेट पर किसी प्रकार की कोई डिजाइन न होकर केवल स्पष्ट निर्धारित आकार में सामान्य तरीके से नंबर लिखे होने चाहिए। परंतु जनपद सहित चकिया क्षेत्र में स्कूली वाहनों के संचालक व चालक नियमों की अवहेलना कर बेखौफ वाहन दौड़ा रहे हैं। कुछ वाहनों पर तो प्लेट पर लिखे नंबर भी स्पष्ट तरीके से नहीं लिखे होते हैं। शनिवार को मुहम्मदाबाद स्थित रोड़ पर एक खटारा स्कूली वाहन बिना नंबर प्लेट के ही दौड़ते देखी गई। इन बिना नंबर प्लेट के चलने वाले वाहनों पर नजर परिवहन विभाग व स्थानीय पुलिस की नहीं जाती है। स्कूली वाहन संचालक बच्चों के जिंदगी से भी खिलवाड़ करने पर उतारू हैं।
शासन व प्रशासन का निर्देशक है कि बगैर नंबर प्लेट व बगैर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कि स्कूली वाहन रोड़ पर कत्तई नहीं दौड़नी चाहिए। लेकिन यहां तो नियमों को ताक पर रखकर स्कूल संचालक वाहनों को स्कूली बैन बनाकर रोड़ पर धड़ल्ले से दौड़ा रहे हैं। शनिवार की शाम मोहनदाबाद रोड़ पर एक स्कूली खटारा वाहन बगैर नंबर प्लेट की फर्राटा लगाते देखी गई। इन खटारा स्कूली वाहनों के संचालक स्कूली बच्चों के जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने पर उतारू है। इन वाहनों के पास न तो कोई रजिस्ट्रेशन है न ही कोई फिटनेस के कागजात,फिर भी राजनीतिक पकड़ के चलते स्कूली बच्चों के जिंदगी के साथ खिलवाड़ करते हुए अपनी-अपनी खटारा वाहन स्कूल संचालक बग़ैर रजिस्ट्रेशन व फिटनेस के ही रोड़ पर धड़ल्ले से दौड़ाने में लगे हुए हैं। इन खटारा बगैर नंबर प्लेट वाले वाहनों पर परिवहन विभाग व स्थानीय पुलिस की भी नजर नहीं पड़ती है। हादसा होने पर अफसरों की नींद टूट जाती है। लेकिन हादसा होने के पहले विभाग पूरी तरह कुंभकरणीय निद्रा में सोया रहता है।
वर्जन-
पुलिस क्षेत्राधिकार ने बताया कि बगैर नंबर प्लेट की स्कूली खटारा वाहनों पर पूरी तरह रोड़ पर चलने के लिए प्रतिबंध किया गया है। इस तरह के वाहन रोड़ पर पाए जाते हैं तो तत्काल सीज करने की कार्रवाई की जाएगी। समय-समय पर परिवहन विभाग व पुलिस विभाग द्वारा जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाती है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.