Chakia: ब्लाक स्तरीय रवि गोष्ठी व कृषि निवेश मेले का हुआ आयोजन, विशेषज्ञों ने किसानों को उन्नतशील खेती की दी जानकारी….
स्थानीय विकास खंड मुख्यालय पर शुक्रवार को ब्लाक स्तरीय रबी गोष्ठी व कृषि निवेश मेले का आयोजन कृषि विभाग द्वारा किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत खंड विकास अधिकारी चकिया द्वारा दीप जलाकर किया गया।
- ब्लाक स्तरीय रवि गोष्ठी व कृषि निवेश मेले का हुआ आयोजन
- विशेषज्ञों ने किसानों को उन्नतशील खेती की दी जानकारी
रिपोर्ट तरुण भार्गव, चकिया, चंदौली। स्थानीय विकास खंड मुख्यालय पर शुक्रवार को ब्लाक स्तरीय रबी गोष्ठी व कृषि निवेश मेले का आयोजन कृषि विभाग द्वारा किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत खंड विकास अधिकारी चकिया द्वारा दीप जलाकर किया गया।
गोष्ठी में कृषि पशुपालन उद्यान सहित कई विभागों से संबंधित विषय विशेषज्ञों ने किसानों को रबी फसलों की बुवाई रोगों के उपचार खेतों की उर्वरता बनाए रखने के उपायों सहित पशुपालन तथा मवेशियों के रोगों तथा उनके विभिन्न उपचारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
पशु चिकित्सा अधिकारी आरपी भारती ने उन्नत सीमन के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि नई तकनीक के द्वारा उपलब्ध सीमन से मवेशियों में मादा शिशु के पैदा होने की 90 प्रतिशत संभावना है, इसका लाभ अधिक से अधिक पशुपालक उठाएं।
सबमिशन आन एग्रीकल्चर आत्मा योजना के अंतर्गत आयोजित किसान गोष्ठी में केवीके वैज्ञानिक अजय गौतम ने बीज की गुणवत्ता सहित दलहन, तिलहन फसलों की खेती उर्वरकों के संतुलित प्रयोग सिंचाई व रोगों की रोकथाम के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
एडीओ एग्रीकल्चर अशोक सिंह के द्वारा बीज शोधन की जानकारी दी गई। उद्यान विभाग द्वारा रबी सीजन में बोई जाने वाली सब्जियां तथा संबंधित रोगों के उपचार के विषय में जानकारी साझा की गई। सहायक विकास अधिकारी कृषि अजीत कुमार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसान सम्मन निधि तथा फैमिली आईडी बनवाने की किसानों से अपील की गई।
फसल बीमा विभाग के अधिकारियों ने किसानों से फसलों का आवश्यक रूप से बीमा करने का किसानों से अपील किया। कार्यक्रम में फसल बीमा इफको उद्यान विभाग पशुपालन कृषि विभाग के विशेषज्ञों ने उन्नतशील खेती की जानकारी के उपाय बताएं। कार्यक्रम के बाद क्षेत्र के 25 किसानों में सरसों के बीज का निशुल्क वितरण किया गया।
इस अवसर पर धीरेंद्र सिंह अजीत कुमार सिंह, डा.आरपी भारती, शाहिद,किसान, राकेश मिश्रा, इंद्र कुमार, राकेश चौरसिया, गोपाल, अजय मिश्रा दर्जनों की संख्या में किसान मौजूद रहे।