मनोरंजन
Chhor Denge गाने में कमाल की अदाओं से Nora Fatehi ने लूटा दिल, दिन-रात ऐसे की थी जी-तोड़ मेहनत
हाल ही में नोरा का नया गाना छोड़ देंगे रिलीज़ हुआ है जिसमें नोरा बदले की आग में जलती हुई दिखाई दे रही हैं. इस गाने में नोरा के डांस के साथ-साथ उनके कमाल के एक्सप्रेशंस की भी जमकर तारीफ हो रही है.

इस गाने में नोरा के डांस के साथ-साथ उनके कमाल के एक्सप्रेशंस की भी जमकर तारीफ हो रही है. नोरा के लिए ये तारीफें राहत की बात हैं क्योंकि उन्होंने इस गाने को सफल बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इस गाने की तैयारी का पर्दे के पीछे से एक वीडियो आया है जिसमें नोरा एक-एक डांसिंग मूव और एक्सप्रेशन को सही तरीके से करने के लिए खूब मेहनत कर रही हैं.
नोरा के लिए ये गाना मुश्किल इसलिए था क्योंकि उन्होंने पहले ऐसा डांस फॉर्म ट्राय नहीं किया था. नोरा वेस्टर्न डांस में तो माहिर हैं लेकिन इंडियन फोक फ्यूज़न डांस उन्होंने पहली बार इस गाने में किया है.इस फॉर्म में एक्सप्रेशंस का बहुत बड़ा हाथ होता है और नजाकत, अदाएं सीखने के लिए नोरा को खूब मेहनत करनी पड़ी. उन्होंने कोरियोग्राफर और डांस टीच की हर बात मानी और इसी वजह से ये गाना अब सक्सेस की सीढ़ियां चढ़ता ही जा रहा है.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.