CM केजरीवाल बोले- अगर मुझे रोका नहीं जाता तो मैं किसानों का समर्थन करने जाता

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर मुझे रोका नहीं जाता तो मैं किसानों के भारत बंद के आह्वान में उनका समर्थन करने जाता.

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि उन्हें केजरीवाल के आवास में जाने नहीं दिया गया. इसके बाद आप के कुछ विधायकों के साथ सिसोदिया धरने पर बैठ गए.

केजरीवाल क्या बोले?
इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर मुझे रोका नहीं जाता तो मैं किसानों के भारत बंद के आह्वान में उनका समर्थन करने जाता.

उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि भारत बंद सफल रहा. मैंने प्रदर्शनकारी किसानों के लिए प्रार्थना की.

पुलिस क्या बोली?
पुलिस उपायुक्त (उत्तर) एंटो अल्फोंस ने केजरीवाल के आवास के एंट्री गेट की तस्वीर साझा की और सभी आरोपों को खारिज किया. डीसीपी ने कहा, ‘‘ मुख्यमंत्री को नजरबंद करने के दावे गलत हैं. वह कानून के अंतर्गत स्वतंत्रता से कहीं भी आने-जाने के अपने अधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं. आवास के प्रवेश द्वार की तस्वीर सब स्पष्ट करती है.’’

बीजेपी ने राजनीति का आरोप लगाया
विपक्षी बीजेपी और कांग्रेस ने केजरीवाल की नजरबंदी को ‘राजनीतिक चालबाजी’ करार दिया. दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता नवीन कुमार ने कहा कि आप पार्टी झूठ और धोखेबाजी की राजनीति में लिप्त है.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कल मुख्यमंत्री केजरीवाल सिंघू बॉर्डर गये थे और वह शाम को एक पार्टी में भी गये. यह रहा वीडियो. वे घर में आराम को नजरबंदी कह रहे हैं.’’

दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा, ‘‘यह चालबाजी है. जब उनकी सरकार ने नये कृषि कानून को अधिसूचित किया है तो वह भारत बंद का समर्थन कैसे कर सकते हैं? उन्हें अपने आवास से निकलने से पहले अमित शाह की अनुमति का इंतजार करना होगा.’’

हालांकि आप नेताओं ने दोहराया कि केंद्र ने केजरीवाल को नजरबंद किया है ताकि वह प्रदर्शनकारी किसानों का समर्थन नहीं कर सकें.

आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने आरोप लगाया, ‘‘ सिंघू बॉर्डर से आने के बाद से ही अरविंद केजरीवाल को नजरबंद कर दिया गया है. सरकार नहीं चाहती कि केजरीवाल किसानों के साथ खड़े हों और इसलिए ही यह कदम उठाया गया है.’’

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

इग्नू को मिलीं पहली महिला कुलपति, प्रो. उमा कांजीलाल नियुक्त

कानपुर देहात – इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के पुखरायां अध्ययन केंद्र समन्वयक डॉ. पर्वत…

3 hours ago

आदित्य, अंशिका और आयशा ने UGC NET में मारी बाजी!

पुखरायां स्थित रामस्वरूप ग्राम उद्योग परास्नातक महाविद्यालय के तीन विद्यार्थियों ने जून 2025 सत्र की…

4 hours ago

कानपुर देहात: रसूलाबाद में झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची, तलाश जारी

कानपुर देहात – रसूलाबाद के लालगांव में झाड़ियों के बीच एक अज्ञात नवजात दुधमुंही बच्ची लावारिस…

4 hours ago

कानपुर देहात: जिलाधिकारी ने किया ईवीएम वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण, साफ-सफाई और सुरक्षा पर दिए निर्देश

कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में…

4 hours ago

गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं शासन की प्राथमिकता, लापरवाही क्षम्य नहीं:डीएम

कानपुर : जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार…

6 hours ago

कानपुर देहात में युवक पर नाबालिक किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप,रिपोर्ट दर्ज

पुखरायां। कानपुर देहात में एक युवक पर नाबालिक किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने…

11 hours ago

This website uses cookies.