CM नीतीश के नाम पर कोई एक वोट भी नहीं देगा, इसलिए लगातार रैलियां कर रहे हैं पीएम मोदी : चिराग पासवान
नीतीश कुमार पर हमला करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री बिहार में काफी अलोकप्रिय हैं. उनके नाम पर कोई भी वोट नहीं देगा.

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है. चिराग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में लगातार सात रैलियां कर रहे हैं क्योंकि नीतीश कुमार के नाम पर एक भी वोट नहीं मिलेगा.
इसके साथ ही उन्होंने सवाल किया, “”ऐसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने बीजेपी के नेता अपना सिर क्यों झुका रहे हैं? ऐसे व्यवहार से उनकी अपनी पार्टी कार्यकर्ता और मतदाता निराश हैं. मुख्यमंत्री खुद जानते हैं कि वह जीतने वाले नहीं हैं.”
चिराग पासवान ने ये भी दावा किया कि बिहार में शराब की खूब खपत रही लेकिन नीतीश सरकार शऱाबबंदी के बारे में बात करती रही. वे शराबबंदी की बात करते हैं लेकिन तब यह हर जगह उपलब्ध है. चिराग ने पूछा, “सीएम का कहना है कि शराब की तस्करी हो रही है. लेकिन जब वह इन गतिविधियों के बारे में जानते हैं तो वह इन्हें रोकने के लिए काम क्यों नहीं कर रहे हैं? जब उनसे इसके बारे में पूछा जाता है तो वे रक्षात्मक क्यों हो जाते हैं?
इसके अलावा एक बार फिर उन्होंने सात निश्चय योजना की जांच करवाने की बात कही. चिराग ने कहा, “मुझे यकीन है कि नीतीश कुमार इस योजना के माध्यम से एक बड़े भ्रष्टाचार घोटाले में शामिल हैं. और अगर वह डरे नहीं हैं तो उन्हें किसी जांच का भी डर नहीं होना चाहिए. सात निश्चय बिहार के इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला है.”
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.