उत्तरप्रदेश
CM योगी आदित्यनाथ ने किया कन्या पूजन, पैर धोने के बाद लगाया तिलक
इस दौरान सीएम योगी ने कन्याओं के पैर धोने के बाद उन्हें प्रसाद भी खिलाया.
सीएम योगी ने किया कन्या पूजन
सीएम योगी ने कहा कि ”कन्या पूजन सनातन धर्म की मातृशक्ति का सम्मान करने की परंपरा का प्रतीक है. इससे बेटियों में सनातन धर्म की आस्था का पता चलता है.” रविवार की सुबह योगी आदित्यनाथ ने कन्याओं के पैर धोने के बाद तिलक लगाकर उनका पूजन किया, इस दौरान सीएम ने उन्हें प्रसाद भी खिलाया.
सीएम योगी ने कहा कि ”कन्या पूजन सनातन धर्म की मातृशक्ति का सम्मान करने की परंपरा का प्रतीक है. इससे बेटियों में सनातन धर्म की आस्था का पता चलता है.” रविवार की सुबह योगी आदित्यनाथ ने कन्याओं के पैर धोने के बाद तिलक लगाकर उनका पूजन किया, इस दौरान सीएम ने उन्हें प्रसाद भी खिलाया.
महंत अवैद्यनाथ का लिया आशीर्वाद
कन्या पूजन के बाद बाद योगी ने अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा स्थली पर जाकर उनका आशीर्वाद लिया और फिर गौशाला में गायों को भोजन खिलाया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि त्यौहार उत्साह और खुशी लाता है, लेकिन हमें कोरोना महामारी के कारण सावधान रहने और कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करने की आवश्यकता है. सीएम ने मास्क पहने और एक दूसरे से मेल जोल में सुरक्षित दूरी अपनाने पर जोर दिया.
सीएम ने स्थापित किया था कलश
इसके पहले शनिवार को गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री ने महानिशा और महागौरी पूजा की थी. नवरात्र के पहले दिन गोरखनाथ मंदिर के शक्तिपीठ में उन्होंने कलश स्थापित किया था.