जालौन
देश के लिए प्रेरणस्रोत बनीं जालौन की 109 वर्षीय राम दुल्हैया
जालौन के उरई की सीएचसी में वीरामऊ गांव से सबसे बुजुर्ग 109 वर्षीय महिला कोरोना वैक्सीनेशन कराने पहुंचीं। डॉक्टरों ने टीका लगाने के बाद आधा घंटा निगरानी में रखा फिर प्रशस्ति पत्र देकर घर भिजवाया। पहली डोज के बाद अब उन्हें दूसरी डोज लगेगी।

कानपुर,अमन यात्रा। कोराना वायरस से बचाव के लिए जारी टीकाकरण अभियान में जब जागरूकता के लिए तमाम प्रयास किये जा रहे हैं, ऐसे में पूरे देश के लिए जालौन जिले की 109 वर्षीय राम दुल्हैया प्रेरणास्रोत बनकर सामने आई हैं। सबसे उम्रदराज राम दुल्हैया का टीकाकरण उरई में सीएचसी में किया गया। वैक्सीनेशन के बाद डॉक्टरों ने उन्हें आधा घंटे विशेष निगरानी में रखा है और फिर सामान्य देखकर घर भेज दिया गया।