कांग्रेस-DMK के बीच सीटों को लेकर पेंच फंसा, संकट में गठबंधन
चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में चुनाव के तारीख की घोषणा कर दी है. सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई है लेकिन वहीं कांग्रेस की बात करे तो अभी भी सीट शेयरिंग पर गठबंधन को लेकर असमंजस बरकरार है.

कांग्रेस का अलग चुनाव लड़ना भी संभव
कांग्रेस सूत्रों ने ये भी बताया कि अगर DMK कांग्रेस को सम्मानजनक सीटें नहीं देती है तो पार्टी अलग चुनाव लड़ने पर भी विचार कर सकती है. बंगाल में भी करीब कुछ यही हालत है. गठबंधन की घोषणा होने के बाद भी कांग्रेस-लेफ्ट के बीच सीटों पर अभी तक सहमति नहीं बन पाई है और वहीं राहुल गांधी के पश्चिम बंगाल में लेफ्ट के साथ चुनाव प्रचार को लेकर अभी भी तस्वीर साफ नहीं है.
राहुल गांधी चार चुनावी राज्यों में प्रचार तो कर रहे हैं लेकिन पश्चिम बंगाल से दूरी बनाई हुई है. हालांकि सूत्रों ने दावा किया है कि बंगाल में सीटों के तालमेल पर समझौता हो गया है और ऐलान भी दो-एक दिन में कर दिया जाएगा.
राज्यों का चुनाव कार्यक्रम
पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुदुचेरी में 27 मार्च से 29 अप्रैल तक मतदान और दो मई को चुनावी नतीजे आएंगे. केरल, तमिलनाडु और पुदुचेरी में सिर्फ एक चरण में ही चुनाव कराए जाएंगे. तीनों राज्यों के लिए 12 मार्च को अधिसूचना जारी होगी 19 मार्च तक नामांकन किए जा सकेंगे. छह अप्रैल को तीनों राज्यों में एक साथ मतदान होगा और दो मई को चुनाव नतीजे आएंगे. तमिलनाडु में 234 विधानसभा सीटों, केरल में 140 और पुदुचेरी में 30 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होंगे.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.