अपना देश

EC का नोटिस मिलने पर ममता बनर्जी ने पूछा, हिंदू-मुसलमान करने पर पीएम मोदी के खिलाफ शिकायत क्यों नहीं दर्ज की गई?

चुनाव आयोग के नोटिस के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा- आपने देश बेच दिया है. आपने मेरे बारे में झूठ बोलने के लिए राष्ट्रीय मीडिया से कहा है. आपने मेरे खिलाफ शिकायत दर्ज की है.

ममता ने कहा- अपना काम ठीक से करिए
 

उधर, चुनाव आयोग से मिले नोटिस के बाद बौखलाईं पश्चिम बंगाल की सीएम ने भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हमला करते हुए उस पर देश को बेचने का आरोप लगा दिया. उन्होंने कहा- “आपने देश बेच दिया है. आपने मेरे बारे में झूठ बोलने के लिए राष्ट्रीय मीडिया से कहा है. आपने मेरे खिलाफ शिकायत दर्ज की है.” बंगाल सीएम ने कहा- “जब उन्होंने हिन्दू-मुसलमानों के बारे में बात की तो नरेन्द्र मोदी और बीजेपी नेताओं के खिलाफ कोई शिकायत क्यों नहीं की गई? उनके खिलाफ कोई शिकायत दर्ज क्यों नहीं की गई? ममता बनर्जी हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सबके लिए हैं. ”

ममता की चुनाव आयोग से अपील

ममता बनर्जी ने कहा- मैं केंद्रीय बलों का सम्मान करती हूं. लेकिन मेरे पास उन लोगों के लिए शून्य सम्मान है जो बीजेपी की कठपुतली हैं और माताओं और बहनों को डराने की कोशिश करते हैं, ताकि वे बीजेपी को वोट दें. उन्होंने चुनाव आयोग से कहा- “आप अमित शाह की बात मत सुनिए. हमारी बात भी मत सुनिए. लेकिन अपना काम ठीक से कीजिए.”

गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने हुगली के तारकेश्वर में 3 अप्रैल को रैली के दौरान कथित तौर पर यह अपील की थी कि अल्पसंख्यकों के वोटों का अलग-अलग पार्टियों में विभाजन नहीं होना चाहिए. इसके बाच चुनाव आयोग ने उनके इस बयान को रिप्रजेंटेशन ऑफ दी पीपुल एक्ट के सेक्शन 123 और आचार संहिता के विभिन्न धाराओं का उल्लंघन करते हुए जवाब देने को कहा था.

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button