Forbes List: 2020 में सबसे अधिक कमाई करने वाली सेलिब्रेटी हैं Kylie Jenner
फेमस एक्ट्रेस काइली जेनर ने सभी मेल स्टार्स को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया है. दुनिया में फैले करोना महामारी के बावजूद काइली ने इस साल सबसे ज्यादा कमाई है.


काइली ने साल 2019 में 23 साल की उम्र में ही अरबपति का खिताब अपने नाम कर लिया है. इससे पहले भी काइली जब 21 साल की थी तो उन्होंने 360 मिलियन डॉलर की कमाई कर खुद को टॉप पर पहुंच लिया था. वहीं काइली से पहले ये खिताब फेसबुक के संस्थापक मार्क के नाम था। काइली एक एक्ट्रैस होने के साथ-साथ कॉस्मेटिक कंपनी काइलीकॉस्मेटिक्स की मालकिन भी हैं। इस कंपनी की शुरुआत साल 2016 में हुई थी और कंपनी की वेल्यू 90 करोड़ डॉलर से भी अधिक बताई जा रही है।
दूसरे नंबर पर कैनी वेस्ट
कान्ये वेस्ट काइली जेनर के जीजा है और इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. और मैगजीन के अनुसार काइली जेनर और कैनी वेस्ट ने साल 2020 में करीब 6.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई की है.
तीसरे नबंर पर रोजर फेडरर
रोजर फेडरर को इस लिस्ट में तीसरा स्थान मिला है. जिन्होंने 106.3 मिलियन की कमाई की है. ये इसमें शामिल होने वाले पहले टेनिस खिलाड़ी हैं।
फोर्ब्स के टॉप 10 सितारे
इस लिस्ट में रेसलर और हॉलीवुड एक्टर ड्वेन जॉनसन, ब्राजील के मशहूर फुटबॉलर नेमार, अमेरिकन एक्टर टेलर पेरी और अमेरिका की रेडियो और टीवी पर्सनैलिटी हॉवर्ड स्टेन जैसे सेलेब्स शामिल हैं.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.