कानपुर, अमन यात्रा। बिल्हौर के रामपुर नरवा गांव में अटल आवासीय विद्यालय बनाया जाना है। इसके लिए शासन की ओर से सलाहकार समिति का चयन हो चुका है। समिति ने विद्यालय की डिजाइन को तैयार कर लिया है।

यूपी सरकार के बजट में वर्ष 2022 तक श्रमिकों के बच्चों के लिए आवासीय विद्यालय तैयार किए जाने की घोषणा की गई है। 58 करोड़ की लागत से श्रमिकों के एक हजार बच्चों के लिए अटल आवासीय विद्यालय बनाया जाना है। इसके डिजाइन और काम की देखरेख के लिए सलाहकार समिति का गठन हुआ था। समिति ने आवासीय विद्यालय की डिजाइन तैयार कर ली है। विद्यालय 14 एकड़ जमीन में बनाया जाना है। इसमें खेल का मैदान और लाइब्रेरी की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही विद्यालय में छात्रों के लिए रहने व पढऩे के लिए अलग-अलग व्यवस्था होगी।

निश्शुल्क होगा रहना, खाना और किताबें

अटल आवासीय विद्यालय में श्रमिकों के बच्चों को मुफ्त में शिक्षा, रहना, खाना ओर किताबों की व्यवस्था होगी। इसे नवोदय विद्यालय की तर्ज पर संचालित किया जाएगा।

टेंडर न होने पर वापस हो गया था बजट

आवासीय विद्यालय का टेंडर समय पर नहीं होने पर अटल आवासीय विद्यालय का टेंडर समय पर नहीं होने पर बजट मुख्यालय में वापस हो गया था। अब दोबारा फिर टेंडर मांगे गए हैं।

  • अटल आवासीय विद्यालय के लिए कंसलटेंट स्तर से कार्रवाई चल रही है। इसके बाद फायर, जिला पंचायत और तकनीकी स्वीकृति मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। -सीपी गुप्ता, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी