खम्भा गिरने मामले में दूसरे बालक की भी मौत, माहौल हुआ ग़मगीन, सगे भाई थे दोनों
भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत गुरगांव का मजरा प्रह्लादपुर में बीते बुधवार की शाम एक मकान के बाहर स्थित खम्भा अचानक गिर जाने से उसके नीचे दबकर दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए.

अमन यात्रा,पुखरायां : भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत गुरगांव का मजरा प्रह्लादपुर में बीते बुधवार की शाम एक मकान के बाहर स्थित खम्भा अचानक गिर जाने से उसके नीचे दबकर दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमे से एक की उपचार के लिए पुखरायां ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गयी थी तथा दूसरे की भी देर रात्रि कानपुर के हैलट अस्पताल में मृत्यु हो गयी सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों शवों को पंचायतनामा भरने के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेजा है वहीँ सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार मनीष द्विवेदी भी मौके पर पहुंचे तथा परिवार को आर्थिक सहायता राशि दिलाए जाने की बात कही। प्रह्लादपुर निवासी स्वर्गीय मरदान सिंह के पुत्र तिलक सिंह ने बताया कि वह अपनी पत्नी तथा दो पुत्रों दिलखुश उम्र सात वर्ष अंकित पांच वर्ष तथा पुत्री ख़ुशी उम्र करीब दस वर्ष के साथ अपने झोपड़ीनुमा कच्चे मकान में रहता है वह मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है बीते बुधवार की शाम लगभग सात बजे उसकी पत्नी भूरी देवी घर में खाना बना रही थी वह अपनी पत्नी तथा दो पुत्रों दिलखुश उम्र सात वर्ष अंकित पांच वर्ष तथा पुत्री ख़ुशी उम्र करीब दस वर्ष के साथ अपने झोपड़ीनुमा कच्चे मकान में रहता है वह मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है बुधवार की शाम उसके दोनों पुत्र अपनी दादी के पास बैठकर खाना खा रहे थे की तभी अचानक मकान के बाहर स्थित खम्भा भरभराकर गिर गया जिसके नीचे दबकर उसके दोनों पुत्र दिलखुश तथा अंकित गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमे से दिलखुश की उपचार के लिए पुखरायां अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गयी तथा दुसरे पुत्र अंकित की भी देर रात्रि कानपुर के हैलट अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी सूचना मिलने पर भोगनीपुर कोतवाल राजेश कुमार सिंह भी पुलिस फ़ोर्स के साथ घटना स्थल पहुंचे तथा जांच पड़ताल कर दोनों शवों का पंचायतनामा भरने के उपरान्त पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा वहीँ घटना की सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार मनीष द्विवेदी भी मौके पर पहुंचे तथा जांच पड़ताल कर परिवार को आर्थिक सहायता राशि दिलाए जाने की बात कही। इस बाबत उपजिलाधिकारी भोगनीपुर अजय रॉय ने बताया की घटना की सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार को मौके पर भेजा गया है तथा दैवीय आपदा प्रबंधन के तहत परिवार को आर्थिक सहायता राशि मुहैया कराई जायेगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.