नई दिल्ली,अमन यात्रा : कोरोना वायरस महामारी के चलते लगे लॉकडाउन के बाद जहां ऑटो इंडस्ट्री ने बुरी मार झेली वहीं अब पिछले दो महीने ऑटो सेक्टर के लिए शानदार रहे हैं. वहीं हुंडई क्रेटा अपने सेगमेंट की एक बार फिर टॉप कार बन गई है. चलिए जानते हैं किस कंपनी ने पिछले महीने किन कार ने बिक्री के मामले में टॉप 10 में जगह बनाई है.
अपने सेगमेंट की टॉप कार रही क्रेटा
Hyundai Creta ने अपने सेगमेंट में एक बार फिर टॉप किया है. ये कार अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है. एसयूवी सेगमेंट में इस कार ने पिछले महीने 14 हजार से ज्यादा यूनिट्स बेची गईं. इस मामले में इस कार ने अपनी सभी कंपीटीटर्स को पीछे छोड़ दिया है.
मारुति सुजुकी स्विफ्ट की अक्टूबर में 24,859 यूनिट्स की बिक्री हुई. इसी के साथ ये कार टॉप पर रही है. वहीं मारुति सुजुकी बलेनो दूसरे नंबर पर रही. इस कार की पिछले महीने 21,971 यूनिट्स बेची गईं. इनके अलावा मारुति वैगनआर 18,700 यूनिट्स के साथ तीसरे नंबर पर रही. चौथे नंबर पर मारुति ऑल्टो रही जिसकी अक्टूबर में 17,851 यूनिट्स बिकीं. वहीं डिजायर की पिछले महीने 17674 यूनिट्स बेची गईं और ये कार इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर रही.
टॉप 10 में रहीं ये कारें
अपने सेगमेंट में Hyundai Creta ने एक बार फिर से धूम मचाई है. इस कार की 14 हजार से ज्यादा यूनिट्स पिछले महीने बेची गईं. ये कार छठे नंबर पर रही. Hyundai की ग्रैंड i10 7वें नंबर पर रही है. वहीं मारुति ईको 13,309 यूनिट्स के साथ 8वां स्थान मिला है. मारुति ब्रेजा ने 9वें और मारुति एस-प्रेसो दसवें नंबर पर रही है.
पुखरायां। कानपुर देहात में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान 2025…
कानपुर नगर: इस स्वतंत्रता दिवस पर कानपुर शहर पूरी तरह से देशभक्ति के रंग में…
कानपुर देहात: स्वतंत्रता दिवस 2025 से पहले, 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत कानपुर देहात…
कानपुर देहात: भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र के अल्लापुर गांव में बीते शनिवार को बहुजन समाज पार्टी…
कानपुर देहात: मंगलपुर थाना क्षेत्र के मड़ौली गांव में रविवार रात चोरों ने दो घरों…
कानपुर देहात, 11 अगस्त: जनता की परेशानियों को सीधे सुनने और उनका समाधान करने के…
This website uses cookies.