नई दिल्ली,अमन यात्रा : कोरोना वायरस महामारी के चलते लगे लॉकडाउन के बाद जहां ऑटो इंडस्ट्री ने बुरी मार झेली वहीं अब पिछले दो महीने ऑटो सेक्टर के लिए शानदार रहे हैं. वहीं हुंडई क्रेटा अपने सेगमेंट की एक बार फिर टॉप कार बन गई है. चलिए जानते हैं किस कंपनी ने पिछले महीने किन कार ने बिक्री के मामले में टॉप 10 में जगह बनाई है.
अपने सेगमेंट की टॉप कार रही क्रेटा
Hyundai Creta ने अपने सेगमेंट में एक बार फिर टॉप किया है. ये कार अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है. एसयूवी सेगमेंट में इस कार ने पिछले महीने 14 हजार से ज्यादा यूनिट्स बेची गईं. इस मामले में इस कार ने अपनी सभी कंपीटीटर्स को पीछे छोड़ दिया है.
मारुति सुजुकी स्विफ्ट की अक्टूबर में 24,859 यूनिट्स की बिक्री हुई. इसी के साथ ये कार टॉप पर रही है. वहीं मारुति सुजुकी बलेनो दूसरे नंबर पर रही. इस कार की पिछले महीने 21,971 यूनिट्स बेची गईं. इनके अलावा मारुति वैगनआर 18,700 यूनिट्स के साथ तीसरे नंबर पर रही. चौथे नंबर पर मारुति ऑल्टो रही जिसकी अक्टूबर में 17,851 यूनिट्स बिकीं. वहीं डिजायर की पिछले महीने 17674 यूनिट्स बेची गईं और ये कार इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर रही.
टॉप 10 में रहीं ये कारें
अपने सेगमेंट में Hyundai Creta ने एक बार फिर से धूम मचाई है. इस कार की 14 हजार से ज्यादा यूनिट्स पिछले महीने बेची गईं. ये कार छठे नंबर पर रही. Hyundai की ग्रैंड i10 7वें नंबर पर रही है. वहीं मारुति ईको 13,309 यूनिट्स के साथ 8वां स्थान मिला है. मारुति ब्रेजा ने 9वें और मारुति एस-प्रेसो दसवें नंबर पर रही है.
कानपुर देहात के मलासा गांव में बीते रविवार को जमीनी बंटवारे को लेकर दो परिवारों…
अमरौधा। विकासखंड के सभागार में गुरुवार को बैंक सखियों एवं समूह सखियों की एक महत्वपूर्ण…
कानपुर देहात जनपद में अपराध नियंत्रण और वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए चलाए जा…
कानपुर देहात में महिला सुरक्षा और अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस अधीक्षक के सख्त रुख…
कानपुर देहात। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में चल रहे जिले के अंदर व एक से…
कानपुर देहात: जनपद कानपुर देहात से हज-2025 पर जाने वाले सभी हज यात्रियों के लिए…
This website uses cookies.