कानपुर
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
AD
Check Also
Close
संक्रमण पर तीन तरह की संभावनाएं और आशंका
प्रो. अग्रवाल ने संक्रमण पर तीन तरह की संभावनाएं और आशंका जताई हैं। पहली में उनका कहना है कि लोगों की दिनचर्या अगस्त से पहले की तरह सामान्य हो जाएगी। मास्क का उपयोग और शारीरिक दूरी का पालन होगा। इससे संक्रमण बढ़ेगा जरूर, लेकिन पीक नवंबर के दूसरे हफ्ते में आएगा। एक दिन में करीब 70 हजार केस आएंगे। यह स्थिति वायरस के म्यूटेशन न होने पर होगी। दूसरी आशंका टीकाकरण के 20 फीसद कम प्रभावी होने को लिया गया है। इस स्थिति में संक्रमण करीब 10 नवंबर से चरम पर पहुंच जाएगा, जबकि कुछ दिन बाद ही नीचे आने लगेगा। तीसरी आशंका वायरस के रूप बदलने को लेकर जताई गई है। इसमें डेल्टा प्लस को शामिल नहीं है। वायरस का रूप बदलकर 25 फीसद घातक हो गया है। इस स्थिति में नवंबर की शुरूआत में ही संक्रमण का पीक आ जाएगा। एक दिन में 1.80 लाख केस आएंगे।
नए बिंदुओं को शामिल किया: विशेषज्ञों ने स्वास्थ्य विभाग से टीकाकरण, संक्रमितों और ठीक हुए लोगों का डाटा लिया है। शोध में पहला टीका लगवाने, दोनों टीके लगवाने और वैक्सीनेशन न कराने वालों के संक्रमित होने का अलग से आकलन किया है।
कानपुर ब्यूरो चीफ अमन यात्रा
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.