IND Vs AUS: टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, रोहित-ईशांत पहले दो टेस्ट से बाहर हुए
कोच रवि शास्त्री ने दोनों खिलाड़ियों के टेस्ट सीरीज से बाहर होने के कयास लगाए थे.

रोहित शर्मा और ईशांत शर्मा आईपीएल के 13वें सीजन में लगी चोट से जूझ रहे हैं. फिलहाल रोहित और ईशांत राहुल द्रविड़ की निगरानी में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं.
रविवार को टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि अगर अगले चार या पांच दिन में रोहित और ईशांत ऑस्ट्रेलिया नहीं पहुंचते हैं तो उनका टेस्ट सीरीज में खेलना मुश्किल है. ऑस्ट्रेलिया में क्वारंटीन के बेहद सख्त नियम हैं और वहां पहुंचने पर दोनों खिलाड़ियों को 14 दिन तक क्वारंटीन रहना होगा.
क्वारंटीन नियम हैं मुश्किल
क्वारंटीन के नियमों के वजह से दोनों खिलाड़ी 11 दिसंबर को खेले जाने वाले प्रैक्टिस मैच में हिस्सा लेने से चूक जाते. शास्त्री का मानना है कि बिना मैच प्रैक्टिस के इतने लंबे समय बाद किसी भी खिलाड़ी को सीधे टेस्ट मैच में उतरना सही नहीं है.
बता दें कि इन दोनों खिलाड़ियों के बाहर होने से टीम इंडिया की परेशानी इसलिए भी बढ़ सकती है क्योंकि विराट कोहली पहला टेस्ट खेलने के बाद इंडिया वापस आ जाएंगे. बीसीसीआई ने अब तक इनके रिप्लेसमेंट का एलान नहीं किया है.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.