IND vs AUS 2020: ग्लेन मैक्सवैस ने बताया रोहित शर्मा की जगह किस भारतीय खिलाड़ी को करनी चाहिए ओपनिंग
टीम इंडिया के नियमित उप कप्तान रोहित शर्मा की चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं है. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवैल ने कहा है कि रोहित की जगह केएल राहुल से ओपनिंग करवानी चाहिए.

मैक्सवेल के लिए लोकेश राहुल भी ‘बैक-अप’ के तौर पर काफी अच्छे खिलाड़ी हैं. उन्होंने कहा, हमने इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान लोकेश राहुल का प्रदर्शन देखा. वह पारी का आगाज करे या नहीं, मुझे पूरा भरोसा है कि वह भी उतना ही अच्छा खिलाड़ी होगा. रोहित की अनुपस्थिति में उम्मीद है कि शिखर धवन के साथ मयंक अग्रवाल पारी का आगाज करें क्योंकि राहुल के मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने की उम्मीद है. हालांकि मैक्सवेल को अग्रवाल और राहुल की सलामी जोड़ी काफी पसंद है जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के पहले चरण के दौरान काफी अच्छा प्रदर्शन किया.
उन्होंने कहा, ‘मैं कहूंगा कि मयंक और राहुल बेहतरीन खिलाड़ी हैं. वे विकेट के चारों ओर रन जुटाते हैं और उनकी कमजोरियां भी काफी कम हैं. हालांकि मैक्सवेल ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया का तेज गेंदबाजी आक्रमण निश्चित रूप से उन्हें दबाव में ला देगा. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि वनडे क्रिकेट टी-20 की तुलना में थोड़ा अलग होगा. उम्मीद करते हैं कि हमारे गेंदबाजी आक्रमण से हम उन्हें दबाव में ला देंगे जिसमें पिचों के उछाल और बड़े मैदानों से मदद मिलेगी.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.