कानपुर
International Women’s Day: यूपी की पहली मुस्लिम बस चालक बनेंगी फर्रुखाबाद की नाज, कानपुर में ले रहीं प्रशिक्षण
Womens Day Special कानपुर में कौशल विकास मिशन के तहत महिलाओं को बस चलाने के प्रशिक्षण की शुरुआत की गई है। फर्रूखाबाद स्थित कमालगंज की रहने वाली नाज फातिमा ने भी बस चलाना सीखने के लिए आवेदन किया है वह प्रदेश की पहली मुस्लिम महिला बस चालक होंगी।
