एशेज सीरीज से पहले जो रूट, न्यूजीलैंड और भारत का करना चाहते हैं सूपड़ा साफ
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार से दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट की नज़रें इस सीरीज में क्लीन स्वीप करने पर हैं.

नई दिल्ली,अमन यात्रा : इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार से दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट की नज़रें इस सीरीज में क्लीन स्वीप करने पर हैं. जो रूट चाहते हैं कि उनकी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-0 और इंडिया के खिलाफ अगस्त में खेले जाने वाली सीरीज को 5-0 से नाम करके एशेज सीरीज की बेहतरीन तैयारी करे.
रूट की कप्तानी में इंग्लैंड को इस समर में सात टेस्ट मैच खेलने हैं और इंग्लिश कप्तान सभी मैचों में जीत दर्ज करना चाहते हैं. रूट ने कहा, ” इस पूरे समर में ऑस्ट्रेलिया के बारे में लगातार बातचीत होने वाली है. इससे दूर होने की कोई बात नहीं है. हमने लंबे समय से कहा है कि अब हम उस सीरीज की योजना बना रहे हैं. एक इंग्लिश फैंस और एक इंग्लिश खिलाड़ी के रूप में मेरा यह मानना है कि यह एक ऐसी प्रतिष्ठित सीरीज है और यह काफी मायने रखती है.”
रूट का मानना है कि जीत से बेहतर तैयारी करने का कोई और तरीका नहीं हो सकता है. इंग्लैंड के कप्तान ने कहा, ” जब आप तैयारी की बात करते हैं तो मेरा मानना है कि आस्ट्रेलिया जाने से पहले सभी सात टेस्ट मैचों में जीत दर्ज करना, तैयारी के लिहाज से सबसे बेस्ट तरीका होगा औइ इससे आपको काफी आत्मविश्वास मिलेगा. मौजूदा समय में दुनिया की दो बेस्ट टीमों के खिलाफ खेलना, खिलाड़ियों के लिए बहुत अच्छा मौका है.”
इंग्लैंड ने इस साल का आगाज श्रीलंका को 2-0 से टेस्ट सीरीज हराकर किया था. इंडिया के खिलाफ भी चार मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला इंग्लैंड के नाम ही रहा. लेकिन इंग्लैंड ने अगले तीनों मैच गंवा दिए.
जो रूट हालांकि इस दौरान शानदार फॉर्म में दिखाई दिए. रूट ने इस साल की शुरुआत में दो दोहरे शतक जड़ने के अलावा 186 रन की पारी भी खेली है.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.