खेल
IPL 2020: चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के मैच में टॉस जीतने वाली टीम के जीतने की संभावना ज्यादा
अब तक अबुधाबी के मैदान पर आईपीएल के इस सीजन में 12 मैच खेले गए हैं. इनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को ज्यादा जीत मिली हैं.
CSK vs RR IPL 2020: आईपीएल के इस सीजन का 37वां मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. इस मैच को जीतना दोनों ही टीमों के लिए काफी जरूरी है, क्योंकि इस मैच को गंवाने वाली टीम के प्ले-ऑफ में पहुंचने की संभावना बेहद कम हो जाएगी. दोनों ही टीमों ने अब तक 9-9 मैच खेले हैं, जिनमें सिर्फ 3-3 मैचों में जीत हासिल हुई है. पॉइंट्स टेबल में चेन्नई सातवें और राजस्थान आठवें नंबर पर है. सोमवार को अबु धाबी में होने वाले मैच में टॉस बहुत अहम भूमिका निभाएगा. इस ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के जीतने की संभावना ज्यादा होती है, क्योंकि ग्राउंड रिपोर्ट यही कहती है.
क्या है अबु धाबी का ग्राउंड रिकॉर्ड
अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में आईपीएल के इस सीजन में अब तक कुल 12 मैच खेले गए हैं, जिनमें 7 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है. वहीं 5 मैचों में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को भी जीत मिली है. ग्राउंड रिकॉर्ड के मुताबिक टॉस जीतने वाली टीम को पिच से फायदा मिलने की उम्मीद है. हालांकि टीम का प्रदर्शन भी अहम भूमिका निभाता है.
कैसा है पिच का मिजाज
अगर अबु धाबी की पिच पर बात करें, तो यहां बल्लेबाजी करना काफी आसान है. पिच से स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. ऐसे में दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों को अच्छे प्रदर्शन के लिए मशक्कत करनी पड़ेगी. पिछले मैच में भी दोनों टीमों के बीच हाई स्कोरिंग मैंच देखने को मिला था. इस मैच में भी स्कोर के 200 के आसपास रहने की उम्मीद है.