Categories: खेल

IPL 2020 MI vs SRH: मुंबई ने दर्ज की सीजन की तीसरी जीत, हैदराबाद को 34 रनों से हराया

मुंबई के लिए उसके गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया. तेज गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट, जेम्स पैटिंसन और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट झटके.

MI vs SRH: आईपीएल 2020 के 17वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रनों से हरा दिया. इस सीज़न में मुंबई की यह तीसरी जीत है. मुंबई इंडियंस ने पहले खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को 209 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में बेहतरीन शुरुआत के बावजूद हैदराबाद की टीम निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 174 रन ही बना सकी.

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही थी. पहले ही ओवर की पांचवीं गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ छह रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हालांकि, इसके बावजूद सूर्यकुमार यादव और क्विंटन डिकॉक ने तेज़ी से रन बनाना चालू रखा.

छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर सूर्यकुमार छह चौको के साथ 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लेकिन डिकॉक ने एक तरफ से प्रहार जारी रखा. इसके बाद डिकॉक और इशान किशन ने पारी को संभाला और स्कोर 125 के पार पहुंचा दिया. किशने ने 23 गेंदो में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 31 रन बनाए. वहीं डिकॉक ने 39 गेंदो में चार चौको और चार छक्कों की मदद से 67 रनों की पारी खेली.

एक वक्त मुंबई ने 17 ओवर में 147 रनों पर अपने पांच विकेट खो दिए थे. लेकिन इसके बाद हार्दिक पांड्या और कीरन पोलीर्ड ने अपना रौद्र रूप दिखाया. पोलार्ड ने 13 गेंदो में 25 और पांड्या ने 19 गेंदो में 28 रनों की पारी खेली. वहीं पारी की अंतिम चार गेंदो में क्रुणाल पांड्या ने 20 रन बनाकर स्कोर 200 के पार कर दिया.

वहीं हैदराबाद के लिए लेग स्पिनर राशिद खान ने एक बार फिर कमाल की गेंदबाज़ी की. राशिद खान ने चार ओवर में सिर्फ 22 रन देकर एक विकेट हासिल किया. इसके अलावा संदीप शर्मा और सिद्धार् कौल ने दो-दो विकेट झटके. हालांकि, कौल काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने चार ओवर में 64 रन दे डाले.

इसके बाद मुंबई से मिले 209 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत ठीक-ठाक रही. जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए 4 ओवर में 34 रन जोड़े. बेयरस्टो 15 गेंदो में 25 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उनके बल्ले से दो चौके और दो छक्के निकले.

इसके बाद मनीष पांडे और वॉर्नर ने मुंबई के गेंदबाज़ों पर धावा बोल दिया. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की. पांडे 19 गेंदो में 30 रन बनाकर पैटिंसन का शिकार बने. यहां से हैदराबाद की पारी लड़खड़ा गई. इसके तुरंत बाद केन विलियमसन सस्ते में पवेलियन लौट गए. विलियमसन को तीन रनों के स्कोर पर बोल्ट ने अपना शिकार बनाया.

हालांकि, वॉर्नर ने एक तरफ से लड़ाई जारी रखी. लेकिन 44 गेंदो में 60 रन बनाकर वह भी पवेलियन लौट गए. इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और दो छक्के निकले. हालांकि, अंत में अब्दुल समद ने 9 गेंदो में 20 रन बनाए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.

मुंबई के लिए उसके तेज़ गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया. ट्रेंट बोल्ट, जेम्स पैटिंसन और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट झटके. वहीं क्रुणाल पांड्या को एक सफलता मिली.

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से पुखरायां में चला सघन चेकिंग अभियान, वाहन चालकों में हड़कंप

पुखरायां। पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के निर्देश पर गुरुवार को कानपुर देहात के सभी थानों…

2 hours ago

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर देवराहट पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान, मचा हड़कंप

पुखरायां।पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के निर्देश पर गुरुवार को कानपुर देहात के सभी थानों के…

2 hours ago

चौकी प्रभारी सिठमरा रजनीश कुमार वर्मा ने चलाया चेकिंग अभियान, वाहन चालकों में मची अफरा तफरी

कानपुर देहात।पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के निर्देश पर गुरुवार को कानपुर देहात के सभी थानों…

2 hours ago

रनियां थाने में चार एस आई का तबादला, दी गई भावभीनी विदाई

कानपुर देहात के रनियां थाने में तैनात चार एस आई का स्थानांतरण हो गया।स्थानांतरित होने…

2 hours ago

कानपुर देहात में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,परिजनों में मचा कोहराम

कानपुर देहात में एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है।मृतक की पहचान…

2 hours ago

कानपुर देहात में सर्पदंश से बुजुर्ग की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

कानपुर देहात में एक दुखद घटना सामने आई है।डेरापुर थाना क्षेत्र के मवई मुक्ता गांव…

5 hours ago

This website uses cookies.