G-4NBN9P2G16
Categories: खेल

IPL 2020 MI vs SRH: मुंबई ने दर्ज की सीजन की तीसरी जीत, हैदराबाद को 34 रनों से हराया

मुंबई के लिए उसके गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया. तेज गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट, जेम्स पैटिंसन और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट झटके.

MI vs SRH: आईपीएल 2020 के 17वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रनों से हरा दिया. इस सीज़न में मुंबई की यह तीसरी जीत है. मुंबई इंडियंस ने पहले खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को 209 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में बेहतरीन शुरुआत के बावजूद हैदराबाद की टीम निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 174 रन ही बना सकी.

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही थी. पहले ही ओवर की पांचवीं गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ छह रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हालांकि, इसके बावजूद सूर्यकुमार यादव और क्विंटन डिकॉक ने तेज़ी से रन बनाना चालू रखा.

छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर सूर्यकुमार छह चौको के साथ 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लेकिन डिकॉक ने एक तरफ से प्रहार जारी रखा. इसके बाद डिकॉक और इशान किशन ने पारी को संभाला और स्कोर 125 के पार पहुंचा दिया. किशने ने 23 गेंदो में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 31 रन बनाए. वहीं डिकॉक ने 39 गेंदो में चार चौको और चार छक्कों की मदद से 67 रनों की पारी खेली.

एक वक्त मुंबई ने 17 ओवर में 147 रनों पर अपने पांच विकेट खो दिए थे. लेकिन इसके बाद हार्दिक पांड्या और कीरन पोलीर्ड ने अपना रौद्र रूप दिखाया. पोलार्ड ने 13 गेंदो में 25 और पांड्या ने 19 गेंदो में 28 रनों की पारी खेली. वहीं पारी की अंतिम चार गेंदो में क्रुणाल पांड्या ने 20 रन बनाकर स्कोर 200 के पार कर दिया.

वहीं हैदराबाद के लिए लेग स्पिनर राशिद खान ने एक बार फिर कमाल की गेंदबाज़ी की. राशिद खान ने चार ओवर में सिर्फ 22 रन देकर एक विकेट हासिल किया. इसके अलावा संदीप शर्मा और सिद्धार् कौल ने दो-दो विकेट झटके. हालांकि, कौल काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने चार ओवर में 64 रन दे डाले.

इसके बाद मुंबई से मिले 209 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत ठीक-ठाक रही. जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए 4 ओवर में 34 रन जोड़े. बेयरस्टो 15 गेंदो में 25 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उनके बल्ले से दो चौके और दो छक्के निकले.

इसके बाद मनीष पांडे और वॉर्नर ने मुंबई के गेंदबाज़ों पर धावा बोल दिया. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की. पांडे 19 गेंदो में 30 रन बनाकर पैटिंसन का शिकार बने. यहां से हैदराबाद की पारी लड़खड़ा गई. इसके तुरंत बाद केन विलियमसन सस्ते में पवेलियन लौट गए. विलियमसन को तीन रनों के स्कोर पर बोल्ट ने अपना शिकार बनाया.

हालांकि, वॉर्नर ने एक तरफ से लड़ाई जारी रखी. लेकिन 44 गेंदो में 60 रन बनाकर वह भी पवेलियन लौट गए. इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और दो छक्के निकले. हालांकि, अंत में अब्दुल समद ने 9 गेंदो में 20 रन बनाए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.

मुंबई के लिए उसके तेज़ गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया. ट्रेंट बोल्ट, जेम्स पैटिंसन और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट झटके. वहीं क्रुणाल पांड्या को एक सफलता मिली.

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदर्शन और ज्ञापन का दिखा असर

कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा… Read More

6 minutes ago

शिक्षकों को न बनाएं राजनीतिक खेल का मोहरा

आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More

42 minutes ago

बिग ब्रेकिंग: आयकर रिटर्न भरने के लिए आज एक और मौका

नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More

51 minutes ago

कानपुर देहात में वैना नहर में मिले युवक के शव के पोस्टमार्टम में सनसनीखेज खुलासा

पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More

14 hours ago

कानपुर देहात में गुमशुदा महिला सकुशल बरामद,किया गया परिजनों के सुपुर्द

पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है।महिला… Read More

14 hours ago

कानपुर देहात में रविवार से लापता दो किशोरियों के मामले में पुलिस के हांथ खाली

पुखरायां। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में बीती रविवार की सुबह घर से लकड़ियां बीनने जंगल गईं रास्ते से… Read More

15 hours ago

This website uses cookies.