IPL 2021: मुंबई इंडियंस के कोचिंग टीम में शामिल पूर्व विकेटकीपर किरण मोरे कोरोना पॉजिटिव
Kiran More has tested positive for Covid 19 मंगलवार को टीम ने इस बात की जानकारी दी कि स्पोर्ट स्टाफ के तौर पर टीम से जुड़े पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज किरण मोरे कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं।
नई दिल्ली,अमन यात्रा। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें एडिशन का आयोजन भारत में किया जा रहा है। पिछले साल कोरोना महामारी फैलने की वजह से टूर्नामेंट को यूएई में कराया गया था। इस साल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल के सामने कोरोना काल में इस नए सीजन का आयोजन सबसे बड़ी चुनौती है। मंगलवार को मुंबई इंडियंस की टीम के स्पोर्ट स्टाफ के अहम सदस्य पूर्व विकेटकीपर किरण मोरे के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई।
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस इस साल टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम के खिलाफ खेलेगी। टूर्नामेंट के आगाज से पहले टीम के लिए चिंताजनक खबर आई। मंगलवार को टीम ने इस बात की जानकारी दी कि स्पोर्ट स्टाफ के तौर पर टीम से जुड़े पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज किरण मोरे कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं।
Official Statement:
Mumbai Indians’ scout and wicket keeping consultant Mr. Kiran More has tested positive for Covid-19. #MumbaiIndians #MI #OneFamily (1/3) pic.twitter.com/Szoweg0MrZ
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 6, 2021
इससे पहले तीन खिलाड़ी और मुंबई के वानखेडे स्टेडियम से ग्राउंडमैन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर अक्षर पटेल और कोलकाता नाइटराइडर्स के नीतिश राणा को भी कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था। वहीं आरसीबी के ओपनर देवदत्त पडिक्कल को भी कोरोना संक्रमित पाया गया है।
Author: AMAN YATRA
SABSE PAHLE