करियरप्रयागराज
यूपी : शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी, तीन मार्च से करें ऑनलाइन अप्लाई
परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव उत्तर प्रदेश द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार प्रधानाध्यापक के 390 व सहायक अध्यापक के 1504 सहित कुल 1894 पदों के लिए परीक्षा एक साथ कराई जाएगी। तीन मार्च से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे।

प्रयागराज,अमन यात्रा : UP Aided Junior High School Teacher Recruitment: उत्तर प्रदेश के 3049 अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) जूनियर हाईस्कूलों में प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक पदों भर्ती के लिए सोमवार को विज्ञापन जारी हो गया है। प्रधानाध्यापक के 390 व सहायक अध्यापक के 1504 सहित कुल 1894 पदों की परीक्षा 18 अप्रैल को एक साथ कराई जाएगी। सहायक अध्यापक के लिए एक प्रश्नपत्र व प्रधानाध्यापक पद के अभ्यर्थियों को दो प्रश्नपत्रों का इम्तिहान देना होगा। ढाई घंटे की परीक्षा में कुल 150 सवाल पूछे जाएंगे। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन तीन मार्च से कर सकते हैं।