G-4NBN9P2G16
सुपर ओवर में हैदराबाद के लिए केन विलियमसन और डेविड वॉर्नर ओपनिंग करने आए. वहीं दिल्ली ने अक्षर पटेल को गेंद सौंपी. पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ आठ रन दिए. हालांकि, रोमांच यहीं पर खत्म नहीं हुआ. बाद में पता चला कि हैदराबाद ने एक रन शॉर्ट लिया है और इसी कारण उनका एक रन घटा दिया गया.
इस तरह सुपर ओवर में दिल्ली को आठ रनों का टारगेट मिला. दिल्ली के लिए कप्तान ऋषभ पंत और शिखर धवन ओपनिंग करने आए. हालांकि, दिल्ली ने अंतिम गेंद पर जीत हासिल की. इस सीज़न में पांच मैचों में दिल्ली की यह चौथी जीत है. इसके साथ ही वो प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.
बेहद खराब रही थी हैदराबाद की शुरुआत
हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उसके कप्तान डेविड वार्नर (6) का विकेट 28 के कुल स्कोर पर ही गिर गया. जॉनी बेयरस्टो (38) ने हालांकि इसके बाद खुलकर हाथ दिखाए और स्कोर को 50 के पार ले गए. लेकिन 54 के कुल स्कोर पर अवेश खान ने जॉनी को आउट कर हैदराबाद को दूसरा झटका दिया. जॉनी ने 18 गेदों की पारी में तीन चौके और चार छक्के लगाए.
अब एक छोर पर अनुभवी केन विलियमसन (नाबाद 66 रन, 51 गेंद, 8 चौके) थे. लेकिन दूसरे दूसरे छोर पर विकेटों का गिरना जारी था. विराट सिंह (4) के रूप में हैदराबाद ने अपना तीसरा विकेट गंवाया. इसके बाद 104 के कुल स्कोर पर केदार जाधव (9) आउट हुए.
अक्षर पटेल ने इस सीजन का अपना पहला मैच खेलते हुए एक ही ओवर में अभिषेक शर्मा (5) और राशिद खान (0) को आउट कर हैदराबाद को दोहरे झटके दिए. लेकिन एक छोर पर केन विलियमसन जमे रहे.
अंतिम 12 गेंदों पर हैदराबाद को जीत के लिए 28 रनों की जरूरत थी. आवेश खान ने 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर विजय शंकर को बोल्ड कर दिया, लेकिन उसके बाद अपना पहला मैच खेल रहे जगदीशा सुचित (नाबाद 14 रन, 6 गेंद, 2 चौके, 1 छक्का) ने 12 रन लेते हुए मैच को रोमांचक बना दिया. अंतिम ओवर में जीते लिए 16 रनों की जरूरत थी और गेंद थी कगीसो रबाडा के पास. विलियमसन ने पहले चौका लगाया और फिर सुचित ने छक्का. अब अंतिम तीन गेंदो पर चार रनों की जरूरत थी.
अगले दो गेंदों पर दो रन बने और अंतिम गेंद पर जीत के लिए दो रन चाहिए थे, लेकिन एक ही रन बना सका और मैच सुपर ओवर तक चला गया. सुपर ओवर में दिल्ली की टीम ने अंतिम गेंद पर लेग बाई के साथ यह मुकाबला जीत लिया.
दिल्ली ने लिया था पहले बैटिंग का फैसला
इससे पहले चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की धीमी पिच पर दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया. सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई. टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शिखर धवन 26 गेंदो में तीन चौको की मदद से 28 रनों की पारी खेली. वहीं पृथ्वी शॉ ने 39 गेंदो में 53 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके और एक छक्का लगाया.
इसके बाद तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए कप्तान ऋषभ पंत ने 37 रनों की पारी खेली. उन्होंने चार चौके और एक छक्का जड़ा. इस दौरान पंत का स्ट्राइक रेट 137.04 का रहा. वहीं स्टीव स्मिथ ने 25 गेंदो में नाबाद 34 रन बनाए. उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया. वहीं शिमरन हेटमायर एक रन बनाकर आउट हो गए.
हैदराबाद के लिए सिद्धार्थ कौल ने चार ओवर में 31 रन देकर दो विकेट चटकाए. वहीं राशिद खान ने अपने चार ओवर में 31 रन देकर एक विकेट हासिल किया. इस सीज़न में यह पहला मौका है, जब राशिद ने अपने कोटे के ओवरों में इतने रन दिए हैं.
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ नेता एवं ठाकुरई गुटके परदेसी मंत्री वी के मिश्रा… Read More
कानपुर देहात। कानून व्यवस्था के दृष्टिगत त्योहारों के मद्देनजर पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रिया सिंह ने रविवार को पुलिसकर्मियों संग राजपुर कस्बे… Read More
कानपुर नगर। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज प्रातः 9:30 बजे नगरीय स्वास्थ्य केंद्र, अनवरगंज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण… Read More
कानपुर देहात। पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पांडे ने जनपद कानपुर देहात में कानून व्यवस्था के कुशल संचालन हेतु रविवार देर… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के रतनपुर में रिंद नदी में बीते शनिवार को नहाते समय डूबे एक किशोर… Read More
हत्या के बाद लक्ष्मी ने बच्चों के सामने कहा, “पापा नशे में मारपीट करते थे, उनका मरना जरूरी था।” कानपुर।… Read More
This website uses cookies.