G-4NBN9P2G16
खेल

IPL 2021 : सुपर ओवर में हैदराबाद को हराकर दूसरे नंबर पर पहुंची दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए थे. इसके जवाब में हैदराबाद ने भी निर्धारित ओवरों में सात विकेट के पर 159 रन बनाए. इसके बाद मैच का नतीजा निकालने के लिए सुपर ओवर खेला गया.

SRH vs DC: सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया आईपीएल 2021 का 19वां मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. अंत में सुपर ओवर में दिल्ली को जीत मिली. दरअसल, दिल्ली ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए थे. इसके जवाब में हैदराबाद ने भी निर्धारित ओवरों में सात विकेट के पर 159 रन बनाए. इसके बाद मैच का नतीजा निकालने के लिए सुपर ओवर खेला गया.
ऐसा रहा सुपर ओवर

सुपर ओवर में हैदराबाद के लिए केन विलियमसन और डेविड वॉर्नर ओपनिंग करने आए. वहीं दिल्ली ने अक्षर पटेल को गेंद सौंपी. पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ आठ रन दिए. हालांकि, रोमांच यहीं पर खत्म नहीं हुआ. बाद में पता चला कि हैदराबाद ने एक रन शॉर्ट लिया है और इसी कारण उनका एक रन घटा दिया गया.

इस तरह सुपर ओवर में दिल्ली को आठ रनों का टारगेट मिला. दिल्ली के लिए कप्तान ऋषभ पंत और शिखर धवन ओपनिंग करने आए. हालांकि, दिल्ली ने अंतिम गेंद पर जीत हासिल की. इस सीज़न में पांच मैचों में दिल्ली की यह चौथी जीत है. इसके साथ ही वो प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.

बेहद खराब रही थी हैदराबाद की शुरुआत 

हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उसके कप्तान डेविड वार्नर (6) का विकेट 28 के कुल स्कोर पर ही गिर गया. जॉनी बेयरस्टो (38) ने हालांकि इसके बाद खुलकर हाथ दिखाए और स्कोर को 50 के पार ले गए. लेकिन 54 के कुल स्कोर पर अवेश खान ने जॉनी को आउट कर हैदराबाद को दूसरा झटका दिया. जॉनी ने 18 गेदों की पारी में तीन चौके और चार छक्के लगाए.

अब एक छोर पर अनुभवी केन विलियमसन (नाबाद 66 रन, 51 गेंद, 8 चौके) थे. लेकिन दूसरे दूसरे छोर पर विकेटों का गिरना जारी था. विराट सिंह (4) के रूप में हैदराबाद ने अपना तीसरा विकेट गंवाया. इसके बाद 104 के कुल स्कोर पर केदार जाधव (9) आउट हुए.

अक्षर पटेल ने इस सीजन का अपना पहला मैच खेलते हुए एक ही ओवर में अभिषेक शर्मा (5) और राशिद खान (0) को आउट कर हैदराबाद को दोहरे झटके दिए. लेकिन एक छोर पर केन विलियमसन जमे रहे.

अंतिम 12 गेंदों पर हैदराबाद को जीत के लिए 28 रनों की जरूरत थी. आवेश खान ने 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर विजय शंकर को बोल्ड कर दिया, लेकिन उसके बाद अपना पहला मैच खेल रहे जगदीशा सुचित (नाबाद 14 रन, 6 गेंद, 2 चौके, 1 छक्का) ने 12 रन लेते हुए मैच को रोमांचक बना दिया. अंतिम ओवर में जीते लिए 16 रनों की जरूरत थी और गेंद थी कगीसो रबाडा के पास. विलियमसन ने पहले चौका लगाया और फिर सुचित ने छक्का. अब अंतिम तीन गेंदो पर चार रनों की जरूरत थी.

अगले दो गेंदों पर दो रन बने और अंतिम गेंद पर जीत के लिए दो रन चाहिए थे, लेकिन एक ही रन बना सका और मैच सुपर ओवर तक चला गया. सुपर ओवर में दिल्ली की टीम ने अंतिम गेंद पर लेग बाई के साथ यह मुकाबला जीत लिया.

दिल्ली ने लिया था पहले बैटिंग का फैसला

इससे पहले चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की धीमी पिच पर दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया. सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई. टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शिखर धवन 26 गेंदो में तीन चौको की मदद से 28 रनों की पारी खेली. वहीं पृथ्वी शॉ ने 39 गेंदो में 53 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके और एक छक्का लगाया.

इसके बाद तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए कप्तान ऋषभ पंत ने 37 रनों की पारी खेली. उन्होंने चार चौके और एक छक्का जड़ा. इस दौरान पंत का स्ट्राइक रेट 137.04 का रहा. वहीं स्टीव स्मिथ ने 25 गेंदो में नाबाद 34 रन बनाए. उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया. वहीं शिमरन हेटमायर एक रन बनाकर आउट हो गए.

हैदराबाद के लिए सिद्धार्थ कौल ने चार ओवर में 31 रन देकर दो विकेट चटकाए. वहीं राशिद खान ने अपने चार ओवर में 31 रन देकर एक विकेट हासिल किया. इस सीज़न में यह पहला मौका है, जब राशिद ने अपने कोटे के ओवरों में इतने रन दिए हैं.

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में गिरी महिला को बचाने उतरा जेठ, दोनों की मौत

मंगलपुर (कानपुर देहात)। मंगलवार सुबह सिकंदरा तहसील क्षेत्र के चमरौआ गांव का मजरा बलवंतपुर में एक दिल दहला देने वाली… Read More

56 minutes ago

कानपुर देहात में दर्दनाक हादसा,रोटावेटर की चपेट में आकर युवक की मौत

कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गजनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में खेत में काम करते… Read More

2 hours ago

बिग ब्रेकिंग: सेवारत शिक्षकों को टीईटी की अनिवार्यता से मुक्त करने में जुटी योगी सरकार

सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए जाने संबंधी निर्णय पर मुख्यमंत्री… Read More

2 hours ago

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदर्शन और ज्ञापन का दिखा असर

लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More

3 hours ago

शिक्षकों को न बनाएं राजनीतिक खेल का मोहरा

आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More

3 hours ago

बिग ब्रेकिंग: आयकर रिटर्न भरने के लिए आज एक और मौका

नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More

4 hours ago

This website uses cookies.